Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 May, 2025 02:04 PM

Ballia News: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजाल अंसारी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र की...
Ballia News: समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद अफजाल अंसारी ने पाकिस्तान और पाकिस्तान कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादियों के ठिकानों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से सीख लेते हुए तत्काल पीओके पर कब्जा करने के आदेश देने चाहिए।
अफजाल अंसारी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर की भारतीय सेना की स्ट्राइक की सराहना
मिली जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर से सपा के सांसद अंसारी ने एक न्यूज एजेंसी से फोन पर बातचीत में ‘ऑपरेशन सिंदूर' की प्रशंसा की है। अंसारी ने कहा कि भारतीय सेना ने अपने पराक्रम का परिचय देते हुए सफलतापूर्वक पाकिस्तान के चिह्नित 9 आतंकवादी ठिकानों पर स्ट्राइक की है। मेरे नजरिये से पाकिस्तान के नापाक मंसूबे को ध्वस्त करने की यह शुरुआत है। उन्होंने कहा कि मगर देश की जनता का स्पष्ट मानना है कि पाकिस्तान अपनी बेजा हरकतों से बाज नहीं आएगा। पाकिस्तान आसानी से सबक लेने वाला नहीं है। पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर को जब तक भारत अपनी सीमा में नहीं मिला लेता तब तक पाकिस्तान की हरकत बंद होने वाली नहीं हैं।
अफजाल अंसारी ने PM मोदी से POK पर कब्जा करने का किया आग्रह
सपा सांसद ने कहा कि मोदी सरकार को तत्काल सेना को पीओके पर कब्जा करने के आदेश देने चाहिए। इस मामले में मोदी सरकार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से सीख लेनी चाहिए कि किस तरह से उन्होंने पाकिस्तान के 2 टुकड़े कर बांग्लादेश का गठन कराया था। भारतीय सशस्त्र बलों ने पहलगाम आतंकी हमले के 2 सप्ताह बाद सख्त जवाबी कार्रवाई करते हुए मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं।