खुलासा: दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Nov, 2020 04:20 PM

one accused arrested in murder case after rape victim told suspect

जनपद पुलिस ने एक 11 साल की बच्ची की गला रेत हत्या एवं दुष्कर्म मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। वहीं इस खुलासे पर पीड़ित भी सवाल उठा रहे है।

कुशीनगर: जनपद पुलिस ने एक 11 साल की बच्ची की हत्या एवं दुष्कर्म मामले में खुलासा किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि पुलिस ने पहले केवल हत्या का मुक्कदमा दर्ज किया था। जबकि कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई थी। पुलिस अपनी पीठ थपथपाने के लिए आनन-फानन में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि कुशीनगर जनपद में एक बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। पीड़िता के परिजनों काआरोप है कि विपक्षी पार्टियों के धरने के दबाव में आकर पुलिस मामले की लीपापोती करती रही। आनन-फानन में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गैंगरेप की बात सामने आई है। जब कि इस मामले में केवल हत्या एवं रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता के परिजानों की माने तो आरोपी की बचाने के लिए मामले में लीपापोती कर रही है। 

पुलिस कप्तान वी.के.सिंह ने इस मामले में बताया कि सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है।  फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई है। इस मामले में एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!