Edited By Ramkesh,Updated: 02 Jul, 2025 08:10 PM

उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में 24 जून को हुई एक बुजुर्ग महिला की हत्या ने सनसनी फैला दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि 54 वर्षीय सुशीला देवी की हत्या उनकी छोटी बहू पूजा जाटव ने अपनी बहन और उसकी प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी। घटना के पीछे संपत्ति...
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में 24 जून को हुई एक बुजुर्ग महिला की हत्या ने सनसनी फैला दी है। पुलिस जांच में सामने आया है कि 54 वर्षीय सुशीला देवी की हत्या उनकी छोटी बहू पूजा जाटव ने अपनी बहन और उसकी प्रेमी के साथ मिलकर करवाई थी। घटना के पीछे संपत्ति विवाद और पारिवारिक तनाव को प्रमुख कारण माना जा रहा है।
8 लाख रुपये मूल्य के जेवरात के साथ आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
दरअसल, टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव की निवासी सुशीला देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने पूजा और उसकी बहन कमला उर्फ कामनी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार चल रहा कमला का प्रेमी अनिल वर्मा भी अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। उसे मंगलवार रात मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल अवस्था में पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से लगभग 8 लाख रुपये मूल्य के जेवरात, एक बाइक और तमंचा बरामद किया है।
जमीन के लिए रची हत्या की साजिश
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि पूजा अपने हिस्से की 8 बीघा जमीन बेचकर ग्वालियर जाकर बसना चाहती थी। जबकि उसकी सास सुशीला देवी इसके खिलाफ थीं। ससुर और जेठ इस फैसले के पक्ष में थे, लेकिन सास के विरोध के चलते पूजा ने बहन और उसके प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की योजना बनाई।
लिव-इन संबंधों से लेकर हत्या तक की चौंकाने वाली कहानी
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि पूजा पहले अपने देवर कल्याण सिंह के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रही थी। कल्याण की मृत्यु के बाद वह अपने शादीशुदा जेठ संतोष के साथ संबंध में आ गई, जिससे उसे एक संतान भी हुई। इसी कारण घर में पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। जेठ की पत्नी रागिनी इस रिश्ते से असंतुष्ट होकर मायके चली गई थी। पूजा की कहानी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी हुई है, जहां लोग इस घटना को 'चौंकाने वाला' और 'नैतिक पतन का उदाहरण' बता रहे हैं।