'जीजा अश्लील हरकतें करता है और फिर मुझे...' साली पहुंची थाने, बोलीं-साहब मुकदमा दर्ज कीजिए

Edited By Pooja Gill,Updated: 08 Oct, 2025 03:27 PM

my brother in law does obscene things and then

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला अपने जीजा की हरकतों से इतना परेशान हो गई कि वो थाने पहुंच गई। महिला ने थाने में जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है ...

गोरखपुर: यूपी के गोरखपुर से एक शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक महिला अपने जीजा की हरकतों से इतना परेशान हो गई कि वो थाने पहुंच गई। महिला ने थाने में जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है कि उसका जीजा उसके साथ अश्लील हरकतें करता है और आपत्तिजनक टिप्पणी करता है। उसका कहना है कि वो अपने जीजा की इन हरकतों से अब तंग आ चुकी है। 

'अश्लील गाने गाता और आपत्तिजनक टिप्पणी करता जीजा'
बता दें कि मामला शहर के तिवारीपुर इलाके का है। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बहन का पति शानू तिवारीपुर के गोडियान मोहल्ले में कबाड़ की दुकान चलाता है। जीजा की दुकान उसके घर के पास ही है। उसका आरोप है कि उसका जीजा उसके साथ अश्लील हरकतें करता है। जब भी वो घर से बाहर निकलती है तो उसे देखकर अश्लील गाने गाता और आपत्तिजनक टिप्पणी करता था। जीजा ये हरकतें हर किसी के साथ करता है। 

'असहनीय होता जा रहा जीजा का व्यवहार' 
महिला का आरोप है कि जीजा की इन हरकतों का उसने विरोध किया। मना करने पर भी उसने अपनी हरकतें बंद नहीं की। उसका कहना है कि जीजा की इन हरकतों से परेशान हो गई है। उसका ये व्यवहार लगातार असहनीय होता जा रहा था, उसने कहा कि अब हिम्मत करके थाने पहुंची हूं। उसकी तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और आरोपी शानू के विरुद्ध लज्जा भंग करने का मुकदमा दर्ज किया गया है, उसे चेतावनी दी गई है।   

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!