Mukhtar Ansari Death: बांदा से गाजीपुर ले जाया जा रहा मुख्तार अंसारी का शव, काफिले में 25 गाड़ियां शामिल

Edited By Harman Kaur,Updated: 29 Mar, 2024 04:59 PM

mukhtar ansari s body being taken from banda to ghazipur

Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आज शुक्रवार को उनका पोस्टमार्टम कर दिया गया है.....

Mukhtar Ansari Death: माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। आज शुक्रवार को उनका पोस्टमार्टम कर दिया गया है। वहीं, अब उनका शव बांदा से गाजीपुर के ले जाया जा रहा है। काफिले में कुल 25 गाड़ियां शामिल हैं। मुख्तार अंसारी को एक एंबुलेंस के जरिए ले जाया जा रहा है। गाड़ी में उनके शव के साथ परिवार का व्यक्ति और पुलिसकर्मी मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि देर रात शव गाजीपुर पहुंच जाएगा। कल गाजीपुर के मोहम्मदाबाद कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। वहीं मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। बांदा की सीमाओं पर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। झांसी शहर में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ी है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात है।  
PunjabKesari
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद हाई अलर्ट पर यूपी
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरा उत्तर प्रदेश हाई अलर्ट पर है। पूरे राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है। वहीं, मऊ और गाजीपुर में धारा-144 को लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही बांदा में भी सुरक्षा व्यवस्था के विशेष इंतजाम किए गए हैं। बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। डीजीपी मुख्यालय की ओर से भी सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया है।
PunjabKesari
19 साल से जेल में बंद था मुख्तार अंसारी
बता दें कि मुख्तार अंसारी पिछले 19 साल से जेल में बंद था। अन्तर्राज्यीय गैंग 191 के सरगना मुख्तार को 25 अक्टूबर 2005 में जेल भेजा गया था। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पंजाब में 65 मुकदमे दर्ज हैं। साल 2017 में यूपी में योगी सरकार के आने से पहले वो पंजाब की रोपड़ जेल में बंद था, उसे वापस उत्तर प्रदेश लाने के लिए योगी सरकार सुप्रीम कोर्ट गई थी। जिसके बाद उसे बांदा जेल में शिफ्ट किया गया।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!