प्रयागराज: MP-MLA कोर्ट ने पूर्व विधायक विजय मिश्रा को सुनाई 5 साल की कैद, जानिए पूरा मामला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Mar, 2023 11:00 AM

mp mla court sentenced former mla vijay mishra to 5 years imprisonment

प्रयागराज (Prayagraj) के एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट (MP-MLA Magistrate Court) ने 2009 में प्रयागराज के फूलपुर इलाके में एक चुनावी सभा (election rally) में गोली चलाने के मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा (former MLA Vijay Mishra) को पांच साल की सजा...

प्रयागराज: प्रयागराज (Prayagraj) के एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट (MP-MLA Magistrate Court) ने 2009 में प्रयागराज के फूलपुर इलाके में एक चुनावी सभा (election rally) में गोली चलाने के मामले में पूर्व विधायक विजय मिश्रा (former MLA Vijay Mishra) को पांच साल की सजा सुनाई है। अदालत (Court) ने उनके गनर संजय मौर्य पर 1,000 रुपए का जुर्माना (Fine) भी लगाया, जो उस समय मिश्रा के साथ जुड़े हुए थे। मिश्रा भदोही जिले के ज्ञानपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक (SP MLA) थे। गोली लगने की घटना में एक व्यक्ति घायल (Injured) हो गया था जिसके बाद फूलपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई थी।

PunjabKesari

यूपी के पूर्व विधायक विजय मिश्रा को 5 साल की सजा
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जांच के दौरान सामने आया कि विजय मिश्रा के गनर की कार्बाइन से गोली चलाई गई थी। हालाँकि, आगे की जांच के दौरान, कारबाइन, जो सरकार द्वारा गनर को प्रदान की गई थी, विजय मिश्रा के पास से बरामद की गई, जो कि शस्त्र अधिनियम के तहत एक आपराधिक अपराध है। बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष की सुनवाई और रिकॉर्ड पर मौजूद सबूतों की जांच के बाद, एमपी / एमएलए कोर्ट मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह ने विजय मिश्रा को सजा के लिए उत्तरदायी ठहराया।

PunjabKesari

इस समय आगरा जेल में बंद है विजय मिश्रा
आपको बता दें कि मिश्रा को आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत अधिकतम पांच साल की सजा सुनाई गई थी। उनके गनर पर भारतीय दंड संहिता की धारा 287 (मशीनरी के संबंध में लापरवाहीपूर्ण आचरण) के तहत 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। विजय मिश्रा इस समय आगरा जेल में बंद है, कई मामलों में आरोपितों में एक दुष्कर्म का मामला भी शामिल है।

Related Story

Lucknow Super Giants

38/1

6.3

Delhi Capitals

Lucknow Super Giants are 38 for 1 with 13.3 overs left

RR 6.03
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!