Meerut News: हॉस्पिटल के अमानवीय व्यवहार के चलते नवजात की हुई मौत, मासूम का जला शरीर दिखाते हुए परिजनों ने की वीडियो वायरल... न्याय की लगाई गुहार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Jun, 2024 05:16 PM

meerut news newborn died due to inhumane behavior of the hospital

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अस्पतालों में बेहतर इलाज देने का दावा कर रही है और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज़ों के द्वारा अस्पताल में लापरवाही किए जाने की शिकायतों पर कार्रवाई करने का दावा भी कर रही है। लेकिन अस्पतालों में अमानवीय व्यवहार...

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अस्पतालों में बेहतर इलाज देने का दावा कर रही है और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीज़ों के द्वारा अस्पताल में लापरवाही किए जाने की शिकायतों पर कार्रवाई करने का दावा भी कर रही है। लेकिन अस्पतालों में अमानवीय व्यवहार करने के साथ-साथ मनमानी कर लापरवाही करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला मेरठ में सामने आया है जहां अस्पताल की लापरवाही के चलते एक नवजात की मौत हो गई। इतना ही नहीं नवजात के शरीर का पिछला हिस्सा जला हुआ दिखाई दे रहा है जिसके चलते परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।
PunjabKesari
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र की युग हॉस्पिटल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इस मामले में परिजनों ने सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया है जिसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल में भर्ती एक नवजात की मौत हो गई। परिजनों ने जब नवजात की कमर देखी तो उस पर जलने के निशान थे। इस घटना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और परिजनों ने अस्पताल के द्वारा लापरवाही करने का आरोप लगाया है जिसके चलते नवजात की मौत हुई है।
PunjabKesari
वहीं इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और सीएमओ मेरठ के द्वारा इस घटना का संज्ञान लेते हुए एक जांच कमेटी बनाई गई है जोकि 7 दिन में जांच कर मामले की सच्चाई सीएमओ को उपलब्ध कराएगी। साथ ही साथ सीएमओ मेरठ के द्वारा यह भी कहा गया है की जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!