प्रेमी से प्रेग्नेंट होना चाहती थी शादीशुदा अनुपमा! बच्चे की जिद में उसके साथ ये क्या हो गया?...

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Dec, 2025 03:43 PM

married anupama wanted to get pregnant by her boyfriend

Varanasi News: यूपी के वाराणसी से ऐसी वारदात सामने आई है। जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, यहां पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है...

Varanasi News: यूपी के वाराणसी से ऐसी वारदात सामने आई है। जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे। दरअसल, यहां पर एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है। ये हत्या उसके शादीशुदा प्रेमी और उसकी पत्नी ने मिलकर की है। क्योंकि मृतका ने एक ऐसी डिमांड रखी थी, जिसे वो पूरी नहीं करना चाहता था। इसलिए उसके प्रेमी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया। 

क्यों की हत्या? 
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी जिले के लक्ष्मणपुर, शारदा विहार कॉलोनी का ये मामला है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला का मोहित यादव के साथ अवैध संबंध था। महिला मोहित पर संतान उत्पन्न करने का दबाव डालती थी और ऐसा न करने पर पुलिस में शिकायत करने की धमकी देती थी। मोहित की शादी अंजलि से हो चुकी थी और उन्होंने मिलकर महिला को हटाने का निर्णय लिया।

हत्या की साजिश और क्रूर वारदात
एडीसीपी वरुणा जोन नीतू कात्यान ने बताया कि मोहित यादव पहले महिला के घर के पास किराए पर रहता था। महिला दूध के पैकेट बेचती थी और मोहित उससे दूध लेने आता था। इसी दौरान दोनों के बीच संबंध बन गए। महिला की लगातार मांग और धमकियों के बाद मोहित ने अपनी पत्नी अंजलि को सारी बात बताई। इसके बाद दोनों ने महिला की हत्या की योजना बनाई। 11 दिसंबर की सुबह मोहित और अंजलि महिला के घर की ओर गए। अंजलि पहले वहां रुक गई, जबकि मोहित पीछे के रास्ते से घर में घुसा। उसने घर में पत्थर और स्टील के ड्रम से महिला के सिर, चेहरे और गर्दन पर वार करते हुए उसे बेरहमी से मार डाला। इसके बाद उसने महिला के जेवरात और कैश भी लूट लिए। खून से सने कपड़ों को अंजलि की साड़ी में छिपाकर ऑटो से होम स्टे वापस लौट आए।

भागने की फिराक और गिरफ्तारी
घटना के अगले दिन, 12 दिसंबर को मोहित और अंजलि रेलवे स्टेशन शिवपुर से भागने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने कबूला कि हत्या के समय पहने कपड़े उन्होंने झाड़ी में फेंके थे। आरोपियों के कब्जे से मृतक महिला के जेवरात और 73,640 रुपये बरामद किए गए। एडीसीपी ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं में सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!