Edited By Ramkesh,Updated: 24 Mar, 2025 03:58 PM

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक गंभीर हादसा हुआ। रजऊ परसपुर स्थित गैस एजेंसी गोदाम में करीब डेढ़ बजे एक सिलिंडर के फटने से भयानक आग लग गई, जो तेजी से पूरे गोदाम में फैल गई।
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर एक गंभीर हादसा हुआ। रजऊ परसपुर स्थित गैस एजेंसी गोदाम में करीब डेढ़ बजे एक सिलिंडर के फटने से भयानक आग लग गई, जो तेजी से पूरे गोदाम में फैल गई।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, सिलिंडर के फटने के बाद लगातार धमाके हो रहे थे, जिससे आस-पास का इलाका दहल गया। आग और विस्फोट की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि सिलिंडर के टुकड़े 500 मीटर दूर तक जा गिरे। पूरे क्षेत्र में अफरातफरी मच गई और लोग घबराकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि गैस एजेंसी गोदाम में एक ट्रक सिलिंडर लेकर पहुंचा था, तभी ट्रक में रखे एक सिलिंडर में विस्फोट हो गया, जिससे आग फैल गई। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।