Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Dec, 2025 11:01 AM

Lucknow News: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कभी ये वीडियो हंसाने वाले होते हैं तो कभी कुछ सवाल खड़े कर देते हैं। अब फेमस कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज यानी पूकी बाबा का एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर......
Lucknow News: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई ना कोई वीडियो वायरल होता रहता है। कभी ये वीडियो हंसाने वाले होते हैं तो कभी कुछ सवाल खड़े कर देते हैं। अब फेमस कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज यानी पूकी बाबा का एक मजेदार वीडियो इंटरनेट पर छा गया है।
क्या कहा पूकी बाबा ने?
वीडियो में एक भक्त पूकी बाबा से पूछता है कि महाराज, क्या लाइटर से अगरबत्ती जलाना सही है? इस पर बाबा ने हंसते हुए मजेदार जवाब दिया, “तो कैसे जलाओगे, ज्वालामुखी से?” यह सुनकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगे। भक्त ने फिर पूछा कि “जिस लाइटर से सिगरेट जलाते हैं, क्या उससे धूपबत्ती जला सकते हैं?” इस पर पूकी बाबा ने कहा, “लाइटर का काम है जलाना। उससे चाहे सिगरेट जलाओ, चाहे जंगल जलाओ, चाहे चिता जलाओ, उसका काम सिर्फ जलाना ही है।” यह मजेदार बातचीत वीडियो में कैद हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
लोगों की प्रतिक्रिया
वीडियो को अब तक 39 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं। यूजर्स जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कोई कहता है, “महाराज जी मुझे आपसे कुछ नहीं पूछना।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “हम तो ट्विटर पर इन्हीं के ज्ञान लेने आते हैं।” कई लोग बाबा की बात से सहमत हैं और कह रहे हैं कि “अग्नि शुद्ध होती है, इसलिए सही है।”
अगरबत्ती जलाने की शास्त्रीय जानकारी
धार्मिक शास्त्रों में अगरबत्ती जलाने का विशेष उल्लेख नहीं है। केवल धूपबत्ती के बारे में बात की गई है। बांस से बनी अगरबत्तियों को पूजन में जलाना शुभ नहीं माना जाता। शादी, जनेऊ, मुंडन जैसी धार्मिक रस्मों में बांस का उपयोग पूजा में किया जाता है। लेकिन दाह संस्कार में बांस को नहीं जलाया जाता। शादियों में बांस से मंडप बनाकर सजाया जाता है। इसलिए धार्मिक विधियों के अनुसार बांस से बनी अगरबत्तियों को जलाना उचित नहीं माना जाता।