Loksabha Election 2024: एक नजर श्रावस्ती लोकसभा सीट पर, त्रिकोणीय मुकाबले में क्या बाजी मारेगी बीजेपी ?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Apr, 2024 03:00 PM

loksabha election 2024 a look at shravasti lok sabha seat

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक श्रावस्ती लोकसभा सीट है... यह क्षेत्र यूपी के तराई इलाकों में शुमार किया जाता है... श्रावस्ती नेपाल से सटा जिला है और हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है... बुद्ध की तपोस्थली के नाम से भी इसे जाना जाता है... यहां बौद्ध...

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में एक श्रावस्ती लोकसभा सीट है... यह क्षेत्र यूपी के तराई इलाकों में शुमार किया जाता है... श्रावस्ती नेपाल से सटा जिला है और हिमालय की तलहटी में बसा हुआ है... बुद्ध की तपोस्थली के नाम से भी इसे जाना जाता है... यहां बौद्ध धर्म से जुड़े हुए कई दर्शनीय स्थल हैं... यह सीट साल 2008 में परिसीमन के बाद वजूद में आई थी... साल 2009 में पहली बार श्रावस्ती लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ था...

पहले चुनाव में कांग्रेस के विनय कुमार पांडेय ने इस सीट से जीत दर्ज की थी... जबकि साल 2014 का दूसरा चुनाव मोदी लहर बीजेपी के दद्दन मिश्रा यहां से जीते थे... साल 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने फिर से दद्दन मिश्रा पर दांव खेला था... लेकिन यह सीट बसपा के खाते में चली गई थी...

PunjabKesari

इस बार यहां से बसपा के राम शिरोमणि वर्मा सांसद चुने गए थे... साल 2024 के चुनावी रण में फिर से प्रमुख सियासी दलों के रणबांकुरे ताल ठोक रहे हैं...

 

आपको बता दें कि श्रावस्ती संसदीय सीट के तहत 5 विधानसभा सीटें आती हैं... जिनमें भिनगा, श्रावस्ती, तुलसीपुर, गैसड़ी और बलरामपुर सुरक्षित शामिल है... श्रावस्ती जिले की भिनगा और श्रावस्ती है... जबकि बलरामपुर जिले की तुलसीपुर, गैसड़ी और बलरामपुर सुरक्षित सीटें हैं...

 

PunjabKesari

 

साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में श्रावस्ती लोकसभा क्षेत्र की तीन सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है... जबकि दो सीट भिनगा और गैसड़ी पर समाजवादी पार्टी के विधायक चुने गए है... वहीं तुलसीपुर, श्रावस्ती और बलरामपुर सुरक्षित बीजेपी के पास है...

 

अगर बात मतदाताओं की करें, तो 2019 लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती सीट पर कुल 19 लाख 93 वोटर हैं... जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 10 लाख 31 हजार 719  है... जबकि महिला वोटरों की संख्या 8 लाख 68 हजार 295 है... वहीं ट्रांसजेंडर वोटर की संख्या 79 है...

 

आइए एक नजर 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के आंकड़ों पर डालते हैं...

PunjabKesari

श्रावस्ती सीट पर साल 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव पर नज़र डालें, तो इस सीट पर बसपा ने जीत दर्ज की थी... बसपा के राम शिरोमणि वर्मा ने बीजेपी के दद्दन मिश्रा को नजदीकी मुकाबले में हराया था... राम शिरोमणि वर्मा को कुल 4 लाख 41 हजार 771 वोट मिले थे... जबकि दूसरे नंबर पर रहे दद्दन मिश्रा को 4 लाख 36 हजार 451 मत मिले थे... वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के धीरेंद्र प्रताप सिंह रहे थे... धीरेंद्र प्रताप सिंह को केवल 58 हजार 42 वोट पड़े थे...

 

आइए एक नजर 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर डालते हैं...

PunjabKesari

श्रावस्ती लोकसभा सीट पर साल 2014 में बीजेपी के दद्दन मिश्रा जीते थे... दद्दन मिश्रा ने सपा के बाहुबली अतीक अहमद को चुनाव हराया था... दद्दन मिश्रा को कुल 3 लाख 45 हजार 964 वोट मिले थे... जबकि सपा के अतीक अहमद को 2 लाख 60 हजार 51 वोट मिले थे... वहीं तीसरे नंबर पर बसपा के लालजी वर्मा रहे थे... लालजी वर्मा को 1 लाख 94 हजार 890 वोट मिले थे... चौथे नंबर पर रहे निर्दलीय रिजवान जहीर ने 1 लाख 1 हजार 817 वोट लेकर बीजेपी की राह को आसान कर दिया था... जबकि सपा करीब 85 हजार वोटों से चुनाव हारी थी...

 

आइए एक नजर 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर डालते हैं...

PunjabKesari

साल 2009 में लोकसभा चुनाव पहली बार इस सीट पर हुए थे... इस चुनाव में कांग्रेस के विनय कुमार पांडेय ने यहां से सांसद चुने गए... विनय पांडेय को कुल 2 लाख 1 हजार 556 वोट मिले थे... जबकि दूसरे नंबर पर रहे बसपा के रिजवान जहीर को कुल 1 लाख 59 हजार 527 वोट मिले थे... तीसरे नंबर पर सपा की रुबाब सईदा रही थी... रूबाब सईदा को कुल 1 लाख 11 हजार 247 वोट मिले थे...

 

आइए एक नजर 2009 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर डालते हैं...

PunjabKesari

श्रावस्ती लोकसभा उत्तर प्रदेश की सीट नंबर- 58 है... साल 2008 में परिसीमन के बाद यह सीट नई बनी थी... इस सीट पर पहला चुनाव साल 2009 में हुआ था और कांग्रेस यहां से जीती थी... अब तक महज तीन चुनाव इस सीट पर हुए हैं... जिनमें कांग्रेस, बीजेपी और बसपा ने एक-एक बार जीत दर्ज की है... जबकि सपा का यहां पर अभी खाता नहीं खुला है... हालांकि दो बार इस सीट पर चुनाव लड़ी सपा एक बार दूसरे और एक बार तीसरे स्थान पर रही है... अगर बात पिछले आम चुनाव की करें, तो श्रावस्ती सीट पर बसपा ने कब्जा किया था... यह लोकसभा क्षेत्र ब्राह्मण, कुर्मी और मुस्लिम बहुल है... हालांकि दलित, ओबीसी और सवर्ण बिरादरी के अन्य मतदाता भी यहां पर निर्णायक हैं... अभी तक इस सीट पर पिछले दो चुनाव में मोदी लहर का कोई खास असर नहीं दिखा है... साल 2014 में बीजेपी एक बार यहां जीती है, लेकिन बाहुबली अतीक अहमद और रिजवान जहीर के आपसी टकराव के चलते बीजेपी का खाता खुला था... अतीक की हार के अंतर से कहीं अधिक वोट निर्दलीय मैदान में उतरे रिजवान जहीर ने लिए थे... जो बीजेपी प्रत्याशी की जीत का आधार बने थे...

आम चुनाव 2024 की जंग में श्रावस्ती सीट पर बीजेपी ने इस बार अपना उम्मीदवार बदल दिया है... बीजेपी ने इस बार दद्दन मिश्रा का टिकट काटकर नौकरशाह नृपेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है... जबकि सपा-बसपा ने अभी यहां पर प्रत्याशी को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले है... हालांकि सूत्रों की मानें तो सपा मजबूत कुर्मी चेहरे और बसपा चर्चित मुस्लिम पर दांव खेलने की इस सीट पर तैयारी कर रही है... ऐसे में यूपी का जो फिलहाल सियासी माहौल बना है... उससे उम्मीद है कि इस बार श्रावस्ती में मुकाबला कड़ा होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!