Edited By Purnima Singh,Updated: 06 Aug, 2025 01:40 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मर्चेंट नेवी के सेकेंड ऑफिसर अनुराग की पत्नी मधु ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। पत्नी का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला ....
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मर्चेंट नेवी के सेकेंड ऑफिसर अनुराग की पत्नी मधु ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। पत्नी का शव घर में फांसी के फंदे से लटका मिला। इस घटना ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। शादी के छह महीने के अंदर ही बेटी की मौत पर घर वाले कई सवाल खड़े कर रहे हैं। मधु के परिजनों का आरोप है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई हत्या है।
घटना के दिन की कहानी
परिजनों के अनुसार, सोमवार को करीब 4 बजे अनुराग ने मधु के पिता को फोन करके बताया कि मधु ने आत्महत्या कर ली है। जब परिवार वहां पहुंचा, तब तक मधु का शव फंदे से उतार दिया गया था। परिवार का दावा है कि मधु ऐसा कदम उठाने वाली लड़की नहीं थी। उसने आत्महत्या नहीं की है। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि रात में पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद पत्नी ने सुसाइड कर लिया। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच-पड़ताल जारी है।
शादी के बाद से ही पति देने लगा था यातनाएं
मधु के परिजनों के मुताबिक, शादी के शुरुआती कुछ दिन सामान्य रहे, लेकिन कुछ समय बाद उसके जीवन में तनाव और हिंसा का सिलसिला शुरू हो गया। पति अनुराग ने उस पर 15 लाख रुपये की मांग रखी थी, जिसे पूरा न करने पर आए दिन मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था। मधु की बहन प्रिया का कहना है कि अनुराग शराब का आदी था और मधु को भी जबरन शराब पीने के लिए मजबूर करता था, मना करने पर उसके साथ मारपीट करता था। इतना ही नहीं वह मधु का फोन भी चेक करता रहता था और किसी से बात करने पर गाली-गलौज करता था। शक की हद यह थी कि वह बहन से बात करने तक पर उसे लेस्बियन कहता था।
“आ जाओ, वरना ये मुझे मार देगा”
मधु की बहन ने एक दर्दनाक खुलासा करते हुए बताया कि 10 मार्च को प्लेट रखने की बात को लेकर अनुराग ने मधु को बुरी तरह पीटा। तब मधु ने रोते हुए प्रिया को फोन किया और कहा, “आ जाओ, वरना ये मुझे जान से मार देगा।” मधु की बहन प्रिया ने उसकी अंतिम ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सुनी। जिसमें मधु की रोती हुई आवाज ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया।
नौकरानी के बयान से गहराया संदेह
अनुराग ने दावा किया था कि उसने नौकरानी को छुट्टी दे दी थी, लेकिन पुलिस के पूछताछ करने पर नौकरानी ने बताया कि वह तय समय पर पहुंची थी और काफी देर तक दरवाजा खटखटाया। फिर भी कोई जवाब नहीं मिला। नौकरानी का यह बयान भी परिजनों की शंका को बल दे रहा है।
पुलिस ने गंभीरता से शुरू की मामले की जांच
इस पूरे मामले में पुलिस ने गंभीर रुख अपनाया है। डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की गहराई से जांच जारी है। फॉरेंसिक रिपोर्ट, कॉल रिकॉर्ड्स, घटनास्थल की जांच और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।