Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 20 Oct, 2019 12:16 PM

कमलेश तिवारी हत्याकांड पर डीजीपी ओपी सिंह ने रविवार को कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र के एटीएस के हम लोग संपर्क में है। उन्होंने कहा कि एसआईटी चीफ से बातचीत करके हम लोग एक रणनीति तैयार कर रहे है इस विवेचना को आगे बढ़ाने के लिए...
लखनऊः कमलेश तिवारी हत्याकांड पर डीजीपी ओपी सिंह ने रविवार को कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र के एटीएस के हम लोग संपर्क में है। उन्होंने कहा कि एसआईटी चीफ से बातचीत करके हम लोग एक रणनीति तैयार कर रहे है इस विवेचना को आगे बढ़ाने के लिए।
ओपी सिंह ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में कैद महिला से भी पूछताछ जारी है। हम लोग हर बिंदुओं पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों के पास कई रास्ते खुले हुए है। वहीं सोशल मीडिया पर हम टीम नजर बनाई हुई है। अगर कोई कानून का दुरुपयोग करेगा उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि सरकार विपदा की इस घड़ी में तिवारी के परिवार के साथ खड़ी है। पीड़ित परिजनोंं को हरसंभव मदद मुहैया कराई जाएगी। अगर कमलेश तिवारी का परिवार उनसे मिलना चाहेगा तो वह उनसे मुलाकात करेंगे। वह सभी से मिलते हैं और परिवार से मुलाकात करने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि जघन्य वारदात में शामिल तत्वों को पाताल से भी ढूंढकर कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।