झांसी में थार की रफ्तार बनी मौत का हथियार, सड़क पर बैठे मासूम बछड़े को बेरहमी से कुचला – CCTV में कैद हुई हैवानियत!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Sep, 2025 12:26 PM

jhansi news an innocent calf sitting on the road was brutally crushed

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दो दिन पहले हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। सड़क के किनारे शांति से बैठे एक गाय के बछड़े को एक तेज रफ्तार थार SUV चालक ने जानबूझकर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही बछड़े की मौत हो...

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में दो दिन पहले हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। सड़क के किनारे शांति से बैठे एक गाय के बछड़े को एक तेज रफ्तार थार SUV चालक ने जानबूझकर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही बछड़े की मौत हो गई। यह पूरा हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोगों ने इस अमानवीय हरकत पर गुस्सा जताया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी।

क्या दिखा वायरल वीडियो में?
वीडियो में साफ तौर पर देखा गया कि एक काले रंग की थार SUV सड़क पर बैठे बछड़े की ओर बढ़ती है। बछड़ा बीच सड़क पर शांति से बैठा था, लेकिन चालक ने बिना धीमा किए गाड़ी सीधे बछड़े पर चढ़ा दी। बछड़े ने उठने की भी कोशिश की, लेकिन चालक ने कोई परवाह नहीं की। वहीं SUV के नीचे आते ही बछड़े की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वीडियो देखने वाले हर शख्स की आंखें नम हो गईं

पुलिस ने आरोपी को दबोचा
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी चालक हरिशंकर उर्फ आनंद, निवासी जालौन, को झांसी के रॉयल सिटी D-156 से गिरफ्तार कर लिया। वहीं SUV (थार) भी सीज कर दी गई, जिससे बछड़े को कुचला गया था। तीन अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है जो इस घटना में शामिल थे या सहयोगी माने जा रहे हैं।

आरोपी पर कौन-कौन से गंभीर धाराएं लगीं?
भारत में जानवरों के साथ क्रूरता करने पर कड़े कानून बनाए गए हैं। इस मामले में भी आरोपी पर गंभीर धाराएं लगाई गई हैं, जिनमें पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1960 की धारा 11: किसी जानवर को जानबूझकर चोट पहुंचाना या मारना अपराध है।  IPC की धारा 429: किसी बड़े जानवर को मारने या गंभीर रूप से घायल करने पर 5 साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।

सोशल मीडिया पर गुस्सा
घटना का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। हजारों लोगों ने 'ऐसे बेरहम लोगों को सख्त सजा मिलनी चाहिए', 'यह सिर्फ एक जानवर नहीं था, ये मानवता का इम्तिहान था', '#JusticeForCalf' जैसे हैशटैग ट्रेंड करने लगे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!