Indian Railways: जनरल कोच में यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, दिसंबर के आखिर तक अतिरिक्त जनरल कोच जोड़ेगी सरकार

Edited By Ramkesh,Updated: 04 Dec, 2024 12:43 PM

indian railways good news for those traveling in general coaches

सरकार ने कहा है कि रेल सुविधा को सबके लिए उपलब्ध कराने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है, जिसके लिए जनरल बोगियों को बढ़ाया जा रहा है और इसके तहत इस साल के अंत तक 1000 अतिरिक्त कोच रेलों में लगाये जाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक...

यूपी डेक्स: सरकार ने कहा है कि रेल सुविधा को सबके लिए उपलब्ध कराने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है, जिसके लिए जनरल बोगियों को बढ़ाया जा रहा है और इसके तहत इस साल के अंत तक 1000 अतिरिक्त कोच रेलों में लगाये जाएंगे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में यह जानकारी देते हुए बताया कि कि देश के हर क्षेत्र में लोगों को बेहतर रेल सुविधा मिले, इसलिए सरकार जनरल डिब्बों को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है और इसका मकसद ऐसा कर हर नागरिक तक बेहतर रेल सुविधा उपलब्ध कराना है।

1000 अतिरिक्त जनरल कोच बढ़ाने की योजना
वैष्णव ने कहा कि केरल में रेल नेटवर्क को विकसित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और इसके लिए निधि आवंटित की गई है। उन्होंने स्थानीय सांसदों से राज्य सरकार को भूमि उपलब्ध कराने में मदद करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के लिए बड़ी सब्सिडी दे रही है और इस क्रम में 56993 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी पैसेंजर ट्रेन में दी गयी है। सरकार का फोकस जनरल कोच बढ़ाने पर है और दिसंबर के आखिर तक 1000 अतिरिक्त जनरल कोच बढ़ाने की योजना है।

अगले साल होली पर भीड़ से निपटने के लिए तैयारी शुरू
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘शेष बोगियों को जोड़ने की प्रक्रिया देशभर के सभी रेल जोनों और मंडलों में चल रही है। यह इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी। 'उन्होंने कहा, ‘हमने अगले साल 2025 में होली पर त्योहारी भीड़ से निपटने के लिए योजना बनाने के साथ तैयारी शुरू कर दी है।

यात्रियों को बैठने के लिए सीट मिलने की बढ़ेगी संभावना
यह कदम रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत है और यह दिखाता है कि रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। प्रत्येक ट्रेन में कम से कम चार जनरल कोच लगाए जाएंगे।नए कोचो में यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएं होंगी। नए कोचो के आने से जनरल क्लास में सीटों की संख्या में वृद्धि होगी। इससे भी यात्रियों को बैठने के लिए सीट मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!