Edited By Ramkesh,Updated: 25 May, 2025 12:50 PM

पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के फतेहपुर में यमुना नदी की धारा से अवैध खनन को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पंजाब केसरी के वीडियो को अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ये है उप्र : भाजपा के अवैध खनन के भ्रष्टाचार को देखने के...
लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी के फतेहपुर में यमुना नदी की धारा से अवैध खनन को लेकर योगी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने पंजाब केसरी के वीडियो को अपने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ये है उप्र : भाजपा के अवैध खनन के भ्रष्टाचार को देखने के लिए न तो दिल्ली का ड्रोन यहां तक पहुंच पाता है न लखनऊ का कोई सीसीटीवी। भाजपा राज में हो रहे अवैध कांड सरेआम उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ये सब सांठगांठ व मिलीभगत से हो रहे सारे काम हो रहा है।
दरअसल, योगी सरकार खनन माफियाओं पर लगातार कार्रवाई का दावा कर रही है। मगर प्रशासन की लापरवाही से खनन का कारोबार दिन दोगुना और रात चौगुना फलफूल रहा है। यमुना नदी की धार से अवैध खनन रोकने के लिए हाल ही में प्रशासन ने खनन कारोबारियों पर 53 लाख का जुर्माना लगाया था। बावजूद इसके खनन का कारोबार एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर यमुना नदी की धारा से अवैध खनन कर रहे हैं। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो को यूपी पंजाब केसरी ने प्रमुखता से खबर चलाई तो सच सामने आ गया। अधिकारियों की मानें तो अवैध खनन को लेकर आरोपियों पर 53 लाख का जुर्माने लगाया गया था। हाल ही भारी भरकम जुर्माना वसूलने के बाद उम्मीद थी कि खनन कारोबारी अपनी हरकतों से बाज आएंगे...मगर, कार्रवाई के बाद सुधार होने के बजाय दोबारा खनन कारोबारियों का वही रवैया जा रही है। दर्जनों पोकलैंड मशीनों को उतारकर खनन कारोबारी फिर से अवैध खनन का खेल शुरू कर दिया। इस खबर को जब पंजाब केसरी ने दिखाई तो अब एडीएम ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।