'अगर पति आवारा है, कं.डोम ही सहारा है' .... GNM की छात्रों ने सड़क पर उतर कर लगाया तंज भरे नारे ...

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Dec, 2025 07:23 PM

if the husband is a vagabond condom is the only solution

एचआईवी (HIV) वायरस के कारण होने वाली एक गंभीर बीमारी है। HIV वायरस के कारण होने वाला रोग है। HIV (Human Immunodeficiency Virus) शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) पर हमला करता है और शरीर को कमजोर कर देता है। इस गंभीर बीमारी को लेकर बिहार में...

Viral News: एचआईवी (HIV) वायरस के कारण होने वाली एक गंभीर बीमारी है। HIV वायरस के कारण होने वाला रोग है। HIV (Human Immunodeficiency Virus) शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली (इम्यून सिस्टम) पर हमला करता है और शरीर को कमजोर कर देता है। इस गंभीर बीमारी को लेकर बिहार में विश्व एड्स दिवस के मौके पर GNM की छात्रों ने सड़क पर उतर जागरुगता रैली निकाली। छात्रों ने समाज में फैली रूढ़िवादी विचारों से हट कर एक तंज भरे नारे के साथ अवाज को बुलंद की। छात्रा का नारा था... अगर पति आवारा है, कंडोम ही सहारा है.. परदेस नहीं जाना बलम जी, एड्स न लाना बलम जी.. का नारा शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 
 
नारे के साथ छात्रों को कहना है कि एड्स से लड़ाई.. शर्म-हया से नहीं, समझदारी से जीती जाती है। इस पहल में अस्पताल प्रशासन, डॉक्टर्स और स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी ने इसे एक बड़े सामाजिक आंदोलन का रूप दिया। तंज भरे का संदेश उतना ही स्पष्ट था कि एड्स जैसे गंभीर विषय पर अब खुले तौर पर बात करना जरूरी है। जिससे विमारी से जीता जा सके। हालांकि छात्राओं की ये पहल केवल एड्स जागरूकता तक सीमित नहीं रही, बल्कि ये उस सामाजिक चुप्पी को तोड़ने का प्रयास भी थी जो इस बीमारी से जुड़ी है। इन नारों ने उन रास्तों पर भी ध्यान खींचा जिन पर आज भी खुलकर बात नहीं होती, जैसे कि सुरक्षा के लिए कंडोम का उपयोग या प्रवासी श्रमिकों के कारण होने वाले संक्रमण का खतरा।

HIV कैसे फैलता है?

  • HIV वायरस सिर्फ कुछ तरीकों से फैलता है:
  • संक्रमित व्यक्ति के साथ असुरक्षित यौन संबंध
  • संक्रमित व्यक्ति का खून चढ़ाने से
  • एक ही इंफेक्टेड सुई/सीरिंज इस्तेमाल करने से
  • संक्रमित मां से गर्भावस्था, डिलीवरी या स्तनपान के दौरान
  • संक्रमित ब्लेड, टैटू सुई आदि से

HIV कैसे नहीं फैलता?

  • HIV इनसे नहीं फैलता:
  • खाना खाने से
  • हाथ मिलाने से
  • गले लगाने से
  • कपड़ें, बर्तन साझा करने से
  • मच्छर के काटने से
  • पसीना, आँसू, लार से

HIV / AIDS के लक्षण

  • शुरुआती चरण में (HIV):
  • बुखार
  • सिर दर्द
  • कमजोरी
  • गले में दर्द
  • शरीर में दर्द
  • त्वचा पर रैशेज

एड्स की अंतिम अवस्था में:

  • लगातार बुखार
  • बार-बार संक्रमण
  • वजन तेजी से कम होना
  • लंबे समय तक दस्त
  • सांस लेने में दिक्कत
  • स्किन और फेफड़ों में गंभीर संक्रमण

एड्स का इलाज

  • AIDS पूरी तरह ठीक नहीं होता, लेकिन HIV का इलाज संभव है।
  • HIV का इलाज ART (Antiretroviral Therapy) से किया जाता है।
  • ART दवाइयां वायरस को नियंत्रित करती हैं, रोगी को लंबे समय तक स्वस्थ रखती हैं और दूसरों में संक्रमण की संभावना बहुत कम कर देती हैं।

बचाव कैसे करें?

  • हमेशा सुरक्षित यौन संबंध (कंडोम का उपयोग)
  • संक्रमित सुई/सीरिंज का उपयोग न करें
  • सर्टिफाइड ब्लड बैंक से ही खून चढ़वाएं
  • टैटू/पियर्सिंग केवल साफ-सुथरी जगह से कराएं
  • गर्भवती HIV पॉजिटिव महिलाएं ART लेकर बच्चे को संक्रमित होने से बचा सकती हैं। 
     

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!