‘अगर कोई हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम उसके साथ खड़े रहेंगे’: अखिलेश बोले- पीडीए को मजबूत कर 90 फीसदी को देंगे ताकत

Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Apr, 2025 06:04 AM

if anyone insults our worker we will stand with him  akhilesh said

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पीडीए से लोकसभा में बड़ी ताकत मिली इसलिए 90 फीसदी आबादी को साथ लेकर चलने का काम करेंगे।

Etawah News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि पीडीए से लोकसभा में बड़ी ताकत मिली इसलिए 90 फीसदी आबादी को साथ लेकर चलने का काम करेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज अपने गृह जिले इटावा के महेवा ब्लाक में डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण करने के बाद कहा “ अगर कोई हमारे रामजीलाल सुमन जी, या हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे, उनके सम्मान की लड़ाई लड़ने का काम करेंगे और यह सेना वेना सब नकली है, यह सब बीजेपी वाले हैं।” उन्होंने कहा कि रामजीलाल सुमन जी के ऊपर किसी तरह का अपमान का व्यवहार नहीं कर पाएंगे और अगर अभी भी सरकार ने खुली छूट दे रखी है तो सरकार इसके लिए जिम्मेदार है।

बाबा साहब भीमराव अंबेडकर हम लोगों को सम्मान से जीने का रास्ता दिखाया
अखिलेश ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए वक्फ बोर्ड का बिल लाकर सरकार ने जान बूझकर इस तरह का माहौल पूरे देश में बनाया है। जबसे बीजेपी की सरकार आई है आतंकवादियों के अटैक बढ़े हैं, बड़े पैमाने पर फौज के जवान शहीद हुए हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बार फिर सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि जो कोरोना में हमें कहते थे वैक्सीन वैक्सीन, बताओ हार्ट अटैक ज्यादा हो रहे हैं कि नहीं हो रहे हैं? सुनने में आ रहा है कैंसर भी बहुत बढ़ता चला जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का दिया हुआ संविधान हम लोगों को सम्मान से जीने का रास्ता दिखाता है। बीजेपी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान को कमजोर करना चाहती है। अखिलेश ने कहा कि यह संविधान हमारे लिए बुनियाद है। हमारे लिए कर्म ग्रंथ है. बाबा साहब ने भी जीवनभर भेदभाव देखा। जहां जानवर भी पानी पी सकते थे वहां पर भी पानी लेने नहीं जा सकते थे। अखिलेश ने कहा कि हजारों साल पुरानी बुराई जो हमारे समाज में है, आज भी खत्म नहीं हुई। इस तरह की घृणा दुनिया में कहीं नहीं देखा जाती, सिर्फ हमारे देश में देखी जाती है।

फूलन देवी का भी एक अलग इतिहास है: अखिलेश
उन्होंने कहा कि मैं सोच सकता हूं कि अगर हम लोगों के साथ ऐसा व्यवहार हो सकता है तो और जो हमारे बहुजन समाज के लोग हैं, उनके साथ में न जाने कैसा कैसा व्यवहार होता होगा। अखिलेश ने कहा कि हमारा आरक्षण छीना जा रहा है, हम लोगों को आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जा रहा है। फूलन देवी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि फूलन देवी जी का भी एक अलग इतिहास है। शायद धरती पर, दुनिया के इतिहास में इतनी प्रताड़ना इतना अपमान किसी महिला का हुआ होगा । जो व्यवहार, अपमान हुआ था उसको सम्मान में बदलने के लिए नेताजी और समाजवादी पार्टी ने उन्हें लोकसभा में पहुंचाने का काम किया था। अंग्रेजों के जाने के बाद बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया, उन्होंने हमें और आपको अधिकार दिलाने का काम किया। आज हमारे अधिकारों की कोई परवाह नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा लगाकर पूरे पीडीए परिवार को एक प्रकाश स्तंभ की तरह चलने का मौका दिया। आज के दिन हम सब पीडीए परिवार के लोग संकल्प लेते हैं कि कोई कितना भी साहसी हो जाए, ताकतवर हो जाए लेकिन बाबा साहब का संविधान हम लोग बदलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि आज पीडीए और बाबा साहब के संविधान, लोहिया जी के चिंतन और नेताजी के संघर्ष की वजह से हम लोग उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी हैं। पीडीए से जुड़कर हम लोग 90 प्रतिशत आबादी को साथ लेकर चलने का काम करेंगे।

अखिलेश ने कहा कि इटावा की पहचान कभी चंबल के डाकुओं के नाम से होती थी लेकिन आज इटावा को शेरों के नाम से जाना और पहचाना जाता है। इटावा सफारी बनने के बाद इटावा को नया नाम एशियाई शेरों के आशियाने के रूप में मिला है। सिर्फ इतना ही नहीं आजादी पूर्व इटावा के अंग्रेज अफसर ए ओ ह्यूम ने कांग्रेस की स्थापना का खाका भी इटावा में ही बनाया था। इटावा के इतिहास को अगर देखे तो इटावा का इतिहास अपने आप में बेहद महत्वपूर्ण है लेकिन राजनीतिक तौर पर उतार-चढ़ाव देखा जाता रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Chennai Super Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!