'न जाने क्यों मायावती भाजपा से डरी हुई है, लगता है उनका कोई राज छुपा हुआ है', सीएम की तारीफ करने पर बोले चंद्रशेखर आजाद

Edited By Pooja Gill,Updated: 12 Oct, 2025 02:37 PM

i don t know why mayawati is scared of the bjp

प्रयागराज: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कादिलपुर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे...

प्रयागराज: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद उर्फ रावण रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के कादिलपुर में आयोजित प्रबुद्ध जन सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे। उन्होंने प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचने पर कहा, आज प्रयागराज में न्याय को लेकर आखिरी सम्मेलन है। 

'कौन सी लाठी, कौन सा जूता हमारे सम्मान पर पड़ेगा'
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, आज देश में जिस तरह का माहौल है वो किसी से छिपा हुआ नहीं है। चाहे वो सीजेआई के ऊपर जूता फेंके जाने का मामला हो। ये जूता सीजेआई पर नहीं बल्कि पूरे दलित और पिछड़े समाज पर फेंका गया है। ये घटना बल्कि देश की खोखली सरकारों का परिणाम है। सांसद आजाद ने कहा कि कल को कौन सी लाठी, कौन सा जूता हमारे सम्मान पर पड़ेगा ये पता नहीं। दलित समाज दबने वाला नहीं है।

'जाति के आधार पर समाज में वोट मांगा जा रहा है'
चंद्रशेखर आजाद ने निशाना साधते हुए कहा कि न जाने क्यों हमारे बड़े नेताओं ने खुद को कमजोर कर लिया है। आजाद समाज पाटर्ी हमेशा दलित, पिछड़े और अन्य वर्ग के लोगों की लड़ाई लड़ेगी। आजाद समाज पाटर्ी के नेता ने समाजवादी पाटर्ी के सुप्रीमो अखिलेश यादव द्वारा दिए गए बयान कि जाति के आधार पर समाज में वोट मांगा जा रहा है पर कहा कि जाति के आधार पर मारा जरूर जा रहा है। देश में लोगों की जाति पूछ कर और बता कर मारा जा रहा है। बसपा प्रमुख मायावती द्वारा अपनी रैली में योगी सरकार की तारीफ करने पर उन्होंने कि न जाने क्यों मायावती भारतीय जनता पार्टी से डरी हुई है, लगता है उनका कोई राज छुपा हुआ है। उन्हें ऐसा लगता है उनको डराया जा रहा है।   

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!