इंसानियत शर्मसार; आवारा कुत्ते को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, वीडियो वायरल

Edited By Pooja Gill,Updated: 13 Oct, 2025 04:11 PM

humanity shamed stray dog  beaten to death with sticks

Agra News: यूपी के आगरा के थाना मलपुरा इलाके के विपत्ति नगर धनौली से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक आवारा कुत्ते को लाठी से पीट-पीटकर उसे मार डाला...

Agra News: यूपी के आगरा के थाना मलपुरा इलाके के विपत्ति नगर धनौली से एक इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक आवारा कुत्ते को लाठी से पीट-पीटकर उसे मार डाला। इस घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने नाराजगी जताई है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज 
ये वीडियो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और कुछ हिंदूवादी नेताओं ने तुरंत पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दी। थाना मलपुरा के प्रभारी विनोद कुमार मिशन ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

आरोपी के बेटे ने की अभद्रता 
आरएसएस के ज्ञानेंद्र चौधरी और राष्ट्रीय हिंदू परिषद अखंड भारत संगठन के शिवम चौधरी ने बताया कि जब वे आरोपी नरेश के घर गए, तो उसके बेटे मनीष ने गाली-गलौज की। इसके बाद उन्होंने थाना मलपुरा में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया। इस घटना से इलाके में नाराजगी फैल गई है और ग्रामीणों ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!