हाथरस कांड: पीड़िता के पिता के बाद मां की भी बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में किया गया भर्ती

Edited By Ajay kumar,Updated: 13 Oct, 2020 02:25 PM

hathras scandal mother s health deteriorates after victim s father

मृतक गैंगरेप पीड़िता के पिता के बाद मां की तबीयत बिगड़ गई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में डॉक्टर ने पीड़िता के मां और भाई का किया चेकअप किया और दवाई दी।

हाथरस: मृतक गैंगरेप पीड़िता के पिता के बाद मां की तबीयत बिगड़ गई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में डॉक्टर ने पीड़िता के मां और भाई का किया चेकअप किया और दवाई दी। बता दें कि आज सुबह पीड़िता के पिता ने खराब तबियत के बावजूद अस्पताल जाने से मना कर दिया। मामले की सूचना जिला प्रशासन को हुई तो स्वास्थ्य विभाग से खुद सीएमओ पीड़िता के गांव रवाना हुए। उन्होंने कहा कि वह खुद जाकर पीडि़‍ता के पिता को इलाज के लिए मनाएंगे। 

सीबीआई टीम भी पहुंची गांव
दूसरी तरफ केस की जांच के लिए सीबीआई की टीम मंगलवार को पीडि़‍ता के गांव पहुंचकर मौका का मुआयना किया। जानकारी के मुताबिक, सीबीआई मामले की छानबीन के लिए यहां एक अस्‍थाई कार्यालय भी बना सकती है। सीबीआई के आने से पहले हाथरस पुलिस ने घटनास्‍थल को अपने घेरे में ले लिया है। मौके पर कई पुलिसवाले मौजूद हैं। आमलोगों को घटनास्‍थल पर नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्‍हें पहले ही रोक दिया जा रहा है। बता दें कि सीबीआई की टीम मौका-ए-वारदात पर पहुंचकर फॉरेंसिक जांच की प्रक्रिया शुरू करने वाली है। 

हाईकोर्ट ने प्रशासन को लगाई फटकार 
बता दें मामले की सोमवार को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने बिना परिजनों की सहमति से पीड़िता के शव को रात में अंतिम संस्कार करने पर पुलिस प्रशासन को जमकर फटकार लगाई। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!