Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 08 Aug, 2021 03:54 PM

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। इसी बीच एक टेलिफोनिक मैसेज द्वारा अलगाववादी व आतंकवादी संगठन
लखनऊः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। इसी बीच एक टेलिफोनिक मैसेज द्वारा अलगाववादी व आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस के मुखिया गुरपतवंत सिंह पन्नू ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण न करने की धमकी दी है।
बता दें कि एसएफजे मुखिया गुरपतवंत सिंह अमेरिका और कनाडा में छिपा हुआ है। जहां से उसने सीएम योगी को धमकी के साथ ही किसानों को 3 फार्मर बिल को लेकर भड़काने की भी कोशिश की और यूपी के थर्मल प्लांट बंद करने के लिए भी उकसाया। इससे पहले उसने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और राज्यपाल वीपी सिंह बदनौर को स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण न करने की धमकी दी है।
पन्नू ने कहा कि भाजपा, आरएसएस और पीएम मोदी किसानों के खिलाफ हैं, इसलिए यूपी के किसानों को टांडा, हरदुआगंज और अन्य थर्मल प्लांटों को बंद करना चाहिए। वहीं धमकी मामले को लेकर हिमाचल और हरियाणा सरकारों ने इस मामले में एसएफजे और गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।