राजा भैया के 'विरोधी' सपा नेता पर योगी सरकार का शिकंजा, गैंगस्टर एक्ट में कुर्क होगी 7 करोड़ की प्रॉपर्टी ; गाड़ी, बंगला, बैंक बैलेंस, सब जब्त...

Edited By Purnima Singh,Updated: 30 Apr, 2025 02:30 PM

gulshan yadav s property worth crores will be confiscated under gangster act

उत्तर प्रदेश की राजनीति के बड़े चेहरे राजा भैया के विरोधी समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.......

प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश की राजनीति के बड़े चेहरे राजा भैया के विरोधी समाजवादी पार्टी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। प्रतापगढ़ डीएम शिव सहाय अवस्थी ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत गुलशन यादव की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है। जिसके अनुसार, सपा नेता की 7 करोड़ 15 हजार 502 रुपये की संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। इसमें यादव के लग्जरी वाहन, आवासीय जमीन और अन्य चल-अचल संपत्ति आदि शामिल है। 

ताजा मामला नगर कोतवाली, कुंडा और मानिकपुर कोतवाली क्षेत्र का है। प्रशासन ने गुलशन यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। एएसपी संजय राय ने बताया कि डीएम के आदेश पर गुलशन यादव की गाड़ी, जमीन, चल अचल की  संपत्ति समेत कुल 7 करोड़ 15 हजार 502 रुपये की संपत्ति जब्त की जा रही है। 

गौरतलब हो कि गुलशन यादव सपा के बैनर तले दो बार कुंडा विधानसभा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। दोनों बार यादव को हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि गुलशन कभी राजा भैया के साथ हुआ करता था लेकिन सियासत के चलते दोनों की राहें जुदा हो गईं।  


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!