Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Nov, 2024 10:32 AM
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक मंदिर में एक बुजुर्ग पुजारी का जला हुआ शव बरामद किया गया...
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर गुलरिहा थाना क्षेत्र के एक मंदिर में एक बुजुर्ग पुजारी का जला हुआ शव बरामद किया गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार, गोरखपुर के गुलरिहा इलाके में बामंत माता मंदिर में पुजारी को जला हुआ पाया गया। पुजारी की पहचान गंगा दास (95) के रूप में हुई है, जो घटना के समय मंदिर के बरामदे में सो रहे थे। पुलिस ने बताया कि सुबह तक उनका शरीर करीब-करीब पूरी तरह जल चुका था, केवल सिर का एक हिस्सा बचा था। पुलिस ने बताया कि पुजारी सुनने और बोलने में अक्षम थे, ऐसे में इस घटना के दौरान वह मदद के लिए पुकार नहीं सके होंगे, यही कारण है कि किसी को भी इसकी जानकारी नहीं हुई।
कुछ दिन पहले हुआ था विवाद
ग्रामीणों के मुताबिक, उन्होंने अपनी संपत्ति भी परिवार के अन्य लोगों को वरासत कर दी थी। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि परिवार में तो किसी तरह का विवाद नहीं था। कुछ दिनों पहले मंदिर की एक जमीन को लेकर एक व्यक्ति और ग्रामीणों के बीच विवाद जरूर हुआ था। इसी बीच उनकी रहस्यमय हाल में मौत हो गई, जिससे तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं।
मामले की जांच कर रही पुलिस
पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिनव त्यागी के नेतृत्व में पुलिस जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि मौत का सटीक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह दुर्घटनावश हुआ होगा। गंगा दास ने ठंडी रात में गर्म रहने के लिए आग जलाई होगी, जिसके कारण यह घातक घटना हुई होगी। ‘जंगल डुमरी नंबर दो' के निवासी गंगादास लंबे समय से मंदिर में रहते थे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।