4 घंटे तक गायब था बच्चा, अपहरण का शक... लेकिन जब बंद कमरे का ताला टूटा, सब सन्न रह गए!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Sep, 2025 10:22 AM

gorakhpur kidnap sensation child found sleeping in the room of the house

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक 10 साल के बच्चे की गुमशुदगी का मामला सामने आया, जिसने लोगों को परेशान कर दिया था। चौथी कक्षा में पढ़ने वाला लक्ष्य प्रताप सिंह बुधवार शाम करीब पां5 बजे खेलने के लिए बाहर गया था, लेकिन देर रात तक घर...

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक 10 साल के बच्चे की गुमशुदगी का मामला सामने आया, जिसने लोगों को परेशान कर दिया था। चौथी कक्षा में पढ़ने वाला लक्ष्य प्रताप सिंह बुधवार शाम करीब पां5 बजे खेलने के लिए बाहर गया था, लेकिन देर रात तक घर वापस नहीं लौटा। परिवार वालों को डर था कि कहीं बच्चे का अपहरण तो नहीं हुआ।

अपहरण की आशंका से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की तलाश
परिजनों ने तुरंत चिलुआताल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बच्चे की फोटो पूरे जिले के थानों और व्हाट्सएप ग्रुप्स में भेज दी। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर भी तलाश शुरू की गई। पुलिस ने अपहरण और घर से भागने दोनों पहलुओं पर जांच की, लेकिन कहीं से कोई सुराग नहीं मिला।

खोजी कुत्ते 'टोनी' ने सूंघकर खोज निकाला बच्चा
इसके बाद पुलिस ने श्वान दस्ते की मदद ली। खोजी कुत्ता 'टोनी', जो डॉबरमैन नस्ल का है, को लक्ष्य की कमीज सूंघने को दी गई। कुछ ही समय में 'टोनी' घर के ऊपर के कमरे तक पहुंच गया और वहां भौंकने लगा। पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो वहां लक्ष्य को गहरी नींद में पाया। लक्ष्य ने पुलिस को बताया कि वह होमवर्क पूरा नहीं होने के कारण ट्यूशन से बचने के लिए छिप गया था। उसे लगा था कि टीचर के चले जाने के बाद वह बाहर आ जाएगा, लेकिन सो गया।

ट्यूशन के डर से छिपा था मासूम, घर में ही सोता मिला
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि शुरुआत में अपहरण की आशंका थी, इसलिए कई टीमें तैनात की गई थीं। लेकिन बच्चे के घर में मिलने से सभी ने राहत की सांस ली। श्वान दस्ते के प्रभारी धनेश्वर चौहान ने कहा कि खोजी कुत्ते 'टोनी' की सूंघने की क्षमता से समय बचा और बच्चा जल्दी मिल गया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!