Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Sep, 2025 12:37 PM

Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवती ने 16 साल के एक किशोर को अपने जाल में फंसाया। पहले उसने उसके साथ गलत काम किया और फिर उससे पैसे भी मांगे। अब वह किशोर को फंसाने की धमकी देकर......
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर में एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक युवती ने 16 साल के एक किशोर को अपने जाल में फंसाया। पहले उसने उसके साथ गलत काम किया और फिर उससे पैसे भी मांगे। अब वह किशोर को फंसाने की धमकी देकर 12 लाख रुपए की डिमांड कर रही है। पीड़ित के पिता ने थाने में शिकायत दी है और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
सोशल मीडिया पर दोस्ती, होटल में जबरन संबंध बनाने का आरोप
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला सहजनवा थाना क्षेत्र का है। जहां रहने वाले 19 साल के युवक ने बताया कि तीन साल पहले जब वह सिर्फ 16 साल का था, तब सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात गीडा क्षेत्र की एक युवती से हुई। एक दिन उस युवती ने फोन कर उसे गीडा के एक होटल में मिलने के लिए बुलाया। वहां उसने उसे धमकी दी कि यदि उसने कोई शिकायत की तो उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज करवा देगी। इसके बाद युवती ने जबरदस्ती उसके साथ गलत काम किया और होटल का बिल भी उसने ही चुकाया। साथ ही उसने उसे धमकी दी कि कोई भी बात किसी को मत बताना, नहीं तो बुरा परिणाम होगा।
कई बार बनाए संबंध, 12 लाख की डिमांड कर पहुंची घर
यह सिलसिला कई बार चलता रहा। युवती ने उस किशोर के साथ कई बार गलत काम किया और उससे पैसे भी मांगे। युवक ने परिजनों को इन बातों के बारे में बताने की कोशिश की, लेकिन युवती उसे डराकर चुप करा देती थी। एक दिन युवती उसके घर पहुंची और उसके पिता से कहा कि वह उनके साथ समझौता कर ले, लेकिन इसके बदले में वह 12 लाख रुपए की मांग कर रही थी। जब परिजनों ने पैसे देने से इनकार किया, तो युवती थाने पहुंची और उल्टा उस किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।
पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस
परिवारवालों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कहा कि आरोपी नाबालिग है, इसलिए मामला नहीं लिया जा सकता। फिर परिजनों ने कोर्ट का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन साल बाद युवती के खिलाफ धोखे से फंसाने, धमकाने और पैसे की मांग करने का मामला दर्ज किया। अब पुलिस इसकी जांच कर रही है। गोरखपुर के गीडा थाना प्रभारी ने कहा कि मुकदमा दर्ज हो गया है और मामले की जांच जारी है। आरोपी युवती से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।