लोकबंधु अस्पताल में भीषण आग: 200 जानें मिनटों में शिफ्ट, लेकिन एक ना बच सका! ऑक्सीजन बंद होते ही बुजुर्ग की गई जान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Apr, 2025 08:30 AM

fire breaks out in lucknow s lokbandhu hospital patient admitted in icu dies

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते सोमवार रात लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। यह घटना रात 9 बजकर 25 मिनट की है। बताया जा रहा है कि अंबेडकर जयंती की वजह से अस्पताल का ज्यादातर प्रशासनिक स्टाफ उस...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते सोमवार रात लोकबंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल के सेकेंड फ्लोर पर अचानक आग लग गई। यह घटना रात 9 बजकर 25 मिनट की है। बताया जा रहा है कि अंबेडकर जयंती की वजह से अस्पताल का ज्यादातर प्रशासनिक स्टाफ उस समय मौजूद नहीं था।

ICU और HDU वाले फ्लोर पर लगी भीषण आग
मिली जानकारी के मुताबिक, जिस फ्लोर पर आग लगी, वहां फीमेल मेडिसिन वार्ड, आईसीयू (ICU) और एचडीयू (HDU) जैसे महत्वपूर्ण विभाग थे। उस समय इस मंजिल पर करीब 40 से 50 मरीज भर्ती थे। मरीजों के साथ उनके तीमारदार भी मौजूद थे। आग लगने के बाद मौके पर मौजूद कुछ डॉक्टर और स्टाफ डर के मारे वहां से भाग गए, जिससे मरीजों की जान पर बन आई। क्रिटिकल कंडीशन वाले मरीजों को उनके परिजनों ने किसी तरह बाहर निकाला। पूरे अस्पताल में बिजली गुल हो गई और धुएं से हर तरफ अंधेरा छा गया।

एक मरीज की मौत, ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से तोड़ा दम
इस आग की घटना में 61 साल के राजकुमार प्रजापति की मौत हो गई। वे हुसैनगंज के छितवापुर के रहने वाले थे और 13 अप्रैल को बीपी लो होने के कारण ICU में भर्ती किए गए थे। जब ऑक्सीजन सप्लाई बंद हुई तो उनकी हालत बिगड़ी और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया। उनके साथ बेटे दीपेंद्र प्रजापति और दामाद सूरज मौके पर मौजूद थे। परिजनों ने बताया कि मौके पर सिर्फ एक कर्मचारी था, बाकी स्टाफ और डॉक्टर वहां से चले गए थे।

फायर ब्रिगेड ने कांच तोड़कर किया रेस्क्यू
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की टीम जब मौके पर पहुंची, तब वह कांच तोड़कर अंदर घुसी। धुएं के कारण अंदर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। फिर भी कई कर्मचारी और तीमारदारों ने मुंह पर कपड़ा बांधकर मरीजों को बाहर निकालने में मदद की। गंभीर हालत में कुछ मरीजों को लखनऊ सिविल अस्पताल और बलरामपुर अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

CM योगी ने फोन पर ली जानकारी, डिप्टी CM मौके पर पहुंचे
इस गंभीर घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से फोन पर बात कर पूरी रिपोर्ट ली।
वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, डीएम विशाख अय्यर, मंडलायुक्त रोशन जैकब, मेयर सुषमा खर्कवाल, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सिंह सेंगर और DCP साउथ निपुण अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।

आग का कारण शॉर्ट सर्किट, जांच के आदेश
अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि अब तक की जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!