सहारनपुर में हंगामा कर रहे भीम आर्मी नेताओं के खिलाफ FIR, जानिए, क्या है मामला?

Edited By Umakant yadav,Updated: 13 Nov, 2020 03:31 PM

fir against bhima army leaders who are committing uproar in saharanpur

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के नांगल थाना पुलिस ने दो युवकों की सड़क हादसे में मृत्यु के बाद हंगामा कर रहे भीम आर्मी के पदाधिकारियों और आजाद समाज पार्टी के नेताओं के खिलाफ काम...

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के नांगल थाना पुलिस ने दो युवकों की सड़क हादसे में मृत्यु के बाद हंगामा कर रहे भीम आर्मी के पदाधिकारियों और आजाद समाज पार्टी के नेताओं के खिलाफ काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक (देहात) अशोक मीणा ने शुक्रवार को यहां बताया कि बुधवार को नांगल थाना क्षेत्र के सूबरी गांव निवासी अनुज और वासु की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके विरोध में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्त्ताओं ने सड़क पर जाम लगाया, पुलिस के वाहनों पर हमला कर तोड़फोड़ की और फायरिंग की।

उन्होंने बताया कि इस मामले में थाना नांगल पुलिस ने भीम आर्मी के मंडल प्रभारी प्रवीण गौतम, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल ओजस्वी, जिला महासचिव अमान खान, कोषाध्यक्ष कांशी मौर्य, भीम आर्मी के जिला प्रभारी विनय गौतम, अजय कश्यप, अमन कश्यप, पुनित, प्रेमदास, नितिश कश्यप, दीपक बौद्ध, महेश वर्मा, विक्की आदि 16 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ क्रिमिनल एक्ट, महामारी अधिनियम, बलवा करना आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पर किए गए हमले और पथराव में दरोगा प्रेमपाल धामा, कांस्टेबल रोहित सेन, सन्नी कुमार और अनिरूद्ध खोकर घायल हो गए थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!