Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Sep, 2024 10:58 AM
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला डॉक्टर की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां पर लोकबंधु अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर को मरीज के साथ आए तीमारदारों ने कर दी जमकर पीटा...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला डॉक्टर की पिटाई का मामला सामने आया है। यहां पर लोकबंधु अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर को मरीज के साथ आए तीमारदारों ने कर दी जमकर पीटा। उन्होंने डॉक्टर को बाल खींचकर घसीटा और गालियां दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये मामला पूरे 30 मिनट तक अस्पताल में चलता रहा और लोग खड़े होकर सिर्फ देखते रहे।
जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, कानपुर रोड के एलडीए कॉलोनी सेक्टर- बी स्थित लोकबंधु अस्पताल में गुरुवार शाम करीब 7 बजे तेज पेट दर्द के कारण राजाजीपुरम के रहने वाले 65 वर्षीय राजेश टंडन उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। मरीज की हालत खराब देखकर अस्पताल की जूनियर महिला चिकित्सक द्वारा मरीज को एडमिट किया गया। इस दौरान मरीज के साथ आई तीन चार महिला तीमारदार किसी बात को लेकर भड़क गईं। इलाज कर रही जूनियर महिला चिकित्सक ज्योति कृष्णमूर्ति संग अभद्रता करने लगी। तीमारदारों ने महिला डॉक्टर के साथ मारपीट की, बाल खींचे और भद्दी भद्दी गालियां दी।
डॉक्टर ने कराई शिकायत दर्ज
वहीं, मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मियों ने बीच बचाव कर महिला चिकित्सक को बचाया। इस दौरान मरीज के साथ आए तीमारदार अपने मरीज को बिना डिस्चार्ज कराए अपने साथ लेकर चले गए। महिला चिकित्सक ने मामले की सूचना अस्पताल के निदेशक सुरेश चंद्र को देते हुए स्थानीय कृष्णानगर थाने में लिखित शिकायत दी है। पुलिस का कहना है कि महिला डॉक्टर की शिकायत पर मरीज और उसके साथ आई तीमारदारों की विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ेंः बेकाबू कार ने 3 लोगों को कुचला...गुस्साई भीड़ ने दौड़कर चालक को पकड़ा, फिर बुरी तरह पीटा, कार को भी तोड़ा
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक क्रेटा कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। पहले कार सवार रूमी गेट के पास एक व्यक्ति को टक्कर मारी और भाग निकला। फिर घंटाघर के पास कार सवार ने तीन लोगों को कुचल दिया। लोगों ने कार को दौड़ाया तो कार ने एक ई रिक्शे में टक्कर मार दी। गुस्साए लोगों ने छोटे इमामबाड़े के पास गली में कार को घेर लिया। इसके बाद कार चालक की जमकर पिटाई की और कार को भी तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और चालक को भी भीड़ से बचाया।