Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Sep, 2024 09:21 AM
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक क्रेटा कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। पहले कार सवार रूमी गेट के पास एक व्यक्ति को टक्कर मारी और भाग निकला। फिर घंटाघर के पास कार सवार ने तीन लोगों को कुचल दिया। लोगों ने कार को दौड़ाया तो कार ने एक ई...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक क्रेटा कार ने तीन लोगों को कुचल दिया। पहले कार सवार रूमी गेट के पास एक व्यक्ति को टक्कर मारी और भाग निकला। फिर घंटाघर के पास कार सवार ने तीन लोगों को कुचल दिया। लोगों ने कार को दौड़ाया तो कार ने एक ई रिक्शे में टक्कर मार दी। गुस्साए लोगों ने छोटे इमामबाड़े के पास गली में कार को घेर लिया। इसके बाद कार चालक की जमकर पिटाई की और कार को भी तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया और चालक को भी भीड़ से बचाया।
जानिए क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला थाना ठाकुरगंज अंतर्गत हुसैनाबाद का है। पुलिस के मुताबिक, एक तेज रफ्तार कार चालक पारा निवासी आयुष्मान उपाध्याय ने रात 11ः15 बजे रूमी गेट के पास एक राहगीर को टक्कर मार दी। इस पर लोगों ने कार का पीछा किया तो कार चालक तेजी से गाड़ी लेकर वहां से भाग निकला। भागते हुए वह ठाकुरगंज घंटाघर के पास पहुंचा। उस समय वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई। फरार होने की फिराक में कार चालक ने तीन लोगों अनवार, गुड्डू व फैजान को कुचल दिया। घंटाघर के पास हुए इस हादसे के बाद लोगों ने शोर मचाते हुए कार का पीछा किया। भीड़ ने जब कार चालक को दौड़ाया तो उसने भागने की कोशिश में एक ई रिक्शे में टक्कर मार दी। इसके बाद भीड़ ने चालक को घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद लोगों ने ईंट-पत्थर से कार को तोड़ डाला।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने बेकाबू भीड़ को देखते ही लाठी फटकारते हुए लोगों को वहां से हटाया और कार चालक पारा निवासी आयुष्मान उपाध्याय को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। कार की चपेट में आने से घायल तीनों लोगों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि कार चालक ने शराब पी रखी थी। कार में शराब की बोतल मिली है। मारपीट के दौरान कार चालक को भी चोट लगी है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।