UP में फिर नीले ड्रम का खौफ! मामा ने भांजे को मारकर पैक किया और फूंक दिया, 19 महीने बाद खुला हत्या का खौफनाक राज, पिता बोला- नहाते हुए मेरी बेटी का Video...

Edited By Purnima Singh,Updated: 16 Sep, 2025 06:53 PM

father killed his nephew for blackmailing his daughter with bad videos

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में डेढ़ साल पहले एक युवक की हत्या करने के बाद उसका शव जलाने के मामले में मृतक के ही फूफा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी ....

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में डेढ़ साल पहले एक युवक की हत्या करने के बाद उसका शव जलाने के मामले में मृतक के ही फूफा को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, युवक ने अपनी फूफेरी बहन का नहाते हुए अश्लील वीडियो बना लिया था और वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। जिस कारण उसके फूफा (लड़की के पिता) ने कथित रूप से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को ड्रम में डालकर उसमें आग लगी दी। 

यह मामला मलपुरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अतुल शर्मा ने बताया कि 18 फरवरी 2024 को एक ड्रम से अधजला शव मिला था। जिसकी डीएनए के जरिए पहचान 19 वर्षीय युवक के तौर पर हुई। उन्होंने बताया कि छानबीन में सामने आया कि युवक को रिश्ते के फूफा ने अपनी दुकान पर बुलाया और अपने एक नाबालिग भतीजे के साथ मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और दोनों मिलकर शव को नीले ड्रम में भरकर लोडर वाहन से सुनसान इलाके में ले गए। जहां पेट्रोल डालकर उसमें आग लगा दी। 

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मुख्य हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि नाबालिग आरोपी अब भी फरार है। आरोपियों ने मृतक के मोबाइल को खारी नदी में फेंक दिया था। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!