mahakumb

Fatehpur News: मन में खुशियों के अरमान लिए दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, फिर हुआ कुछ ऐसा कि बैरंग लौटी बारात

Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 Mar, 2025 03:12 PM

fatehpur news the groom arrived to take the bride with hopes of happiness

उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बार फिर बिना दुल्हन के ही बैरंग लौट गई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और बाराती थाने तक पहुंच गए। जिसके बाद मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए दुल्हन पक्ष के खिलाफ...

Fatehpur News, (मो. यूसुफ): उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक बार फिर बिना दुल्हन के ही बैरंग लौट गई। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ और बाराती थाने तक पहुंच गए। जिसके बाद मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए दुल्हन पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
PunjabKesari
बता दें कि मालवा थाना क्षेत्र के नए पुरवा गांव के विकास कुमार पुत्र स्वर्गीय रहिमाल की शादी जमलामऊ गांव के दयाराम की पुत्री पूजा देवी से तय हुई थी। 1 मार्च को गांव बारात बड़े ही धूमधाम से गाजेबाजे के साथ बारात पहुंची। डीजे के साथ अगवानी हुई और धूमधाम से जयमल हुआ और सात फेरे भी हुए। रात तक सब ठीक चलता रहा। सुबह जब कलेवा की रस्म हो रही थी इसी दौरान दूल्हा अचानक बेहोश होकर जमीन में गिर गया जिससे दुल्हन पक्ष को मिर्गी की आशंका हुई और शादी से इनकार कर दिया। काफी देर तक कहा सुनी होती रही एक दूसरे को समझाते रहे लेकिन दुल्हन पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया।
PunjabKesari
शादी का अरमान लिए दूल्हा विकास कुमार बारातियों के साथ असोथर थाने पहुंचा और दुल्हन पक्ष पर आरोप लगाते हुए शिकायत किया। वहीं इस मामले पर असोथर थाना प्रभारी विनोद कुमार मौर्य ने बताया जमलामऊ गांव में बारात आई थी दुल्हन पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!