Bareilly News: तांत्रिक के मायाजाल के मायाजाल में फंसा परिवार, 5 लाख की ठगी का हुआ शिकार

Edited By Ramkesh,Updated: 12 Nov, 2024 08:02 PM

family trapped in the illusion of tantrik victim of fraud of five lakhs

तांत्रिक ने मायाजाल फैलाकर लाखों का खजाना निकलने का झांसा देकर पांच लाख रुपये ठग लिये। भमोरा पुलिस ने धोखाधड़ी का खुलासा कर दों तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 50 हजार रुपये भी बरामद किये हैं। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज...

बरेली (मोहम्मद जावेद खान ): तांत्रिक ने मायाजाल फैलाकर लाखों का खजाना निकलने का झांसा देकर पांच लाख रुपये ठग लिये। भमोरा पुलिस ने धोखाधड़ी का खुलासा कर दों तांत्रिकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 50 हजार रुपये भी बरामद किये हैं। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। मामले में एक आरोपी फरार है।

मिट्टी की हांडी में तांत्रिक ने रखवाये थे रुपये
ठगों ने एक बुजुर्ग दंपति को उनके घर में खजाना होने का झांसा देकर अपनी बातों में फांस लिया । इसके बाद ठगों ने बुजुर्ग के घर मे पूजा पाठ करके माया निकालने का खर्चा पांच लाख रुपये बताया। बुजुर्ग ठगों की बातों में आ गया। जिस दिन पूजा का दिन आया। उस दिन तीन ठगों ने एक मिट्टी की हांडी में बुजुर्ग से पांच लाख रखवाये। पूजा शुरू होने से ठीक पहले पांच फिट का एक गड्डा खोदा गया। इसके बाद पड़ोस में पूजा शुरू की गई। पूजा शुरू होने के बाद ठगों ने बुजुर्ग दंपति पर कोई सुगंधित पदार्थ डाला। जिससे वह बुजुर्ग दंपति बेहोश हो गये। तीनों ठग पांच लाख रुपये लेकर फरार हो गये ।

एसएसपी से की सख्त कार्रवाई की मांग
बुजुर्ग दंपति को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ तो 10 नवंबर को पीड़ित ने एसएसपी बरेली से शिकायत की। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ। 12 नवंबर को पुलिस ने घटना के दो आरोपी सादिक अली, निवासी देवरनिया, शेर खां निवासी भोजीपुरा को गिरफ्तार कर उनके पास से 50 हजार रुपये बरामद कर लिए। जबकि उनका एक साथी नजाकत अली फरार है।

केमिकल डालकर कर दिया था बेहोश
एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि तंत्र मंत्र कर माया निकालने के नाम पर वादी के साथ 5 लाख की ठगी की घटना सामने आई थी। इस घटना में आरोपियों ने बुजुर्ग दंपति के ऊपर कोई सुगंधित केमिकल डालकर बेहोश कर दिया था। उसके पांच लेकर फरार हो गए थे। पुलिस ने घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 50 हजार रुपये बरामद कर लिये है। एक आरोपी अभी फरार है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी भोजीपुरा क्षेत्र से की गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!