Edited By Imran,Updated: 10 Oct, 2024 04:49 PM
मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम जगतनगर में मां बेटे का रिश्ता कलंकित हुआ है, यहां एक कलयुगी बेटे ने पैसो के लिए अपनी मां की ईंट से कूंचकर कर हत्या कर दी।
मैनपुरी (अफाक अली ): मैनपुरी के थाना भोगांव क्षेत्र के ग्राम जगतनगर में मां बेटे का रिश्ता कलंकित हुआ है, यहां एक कलयुगी बेटे ने पैसो के लिए अपनी मां की ईंट से कूंचकर कर हत्या कर दी।
दरअसल पूरा मामला थाना भोगांव के ग्राम जगतनगर का है, जहां की रहने वाली शकुंतला देवी ने कल अपना खेत 65 लाख रुपए में किसी को बेचा था, जिसके बाद आज उसके बड़े पुत्र विजय सिंह ने पूरी रकम में से पांच हजार रुपए अपने बच्चों को कपड़े खरीदवाने के लिए मांगे, परंतु मां ने रुपए देने से इंकार कर दिया जिसके बात उसके पुत्र विजय ने बस स्टैंड के नजदीक ईदगाह के सामने अपने दूसरे खेत पर ले जाकर उसकी ईंट से कूंच कूंच कर हत्या कर दी।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपी हत्यारे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया और मृतका शकुंतला देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।