Etawah News: रेलिंग से टकराने के बाद रेलवे ट्रैक पर जा गिरे बाइक सवार, नेशनल हाईवे पर हुए भीषण हादसे में 2 युवकों की मौत

Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Jan, 2023 12:12 PM

etawah news bike rider fell on the railway track

Etawah News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में नेशनल हाईवे 2 (National Highway 2) पर एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया है। जहां पर 2 बाइक सवार युवक रेलिंग (handrail) से टकराकर रेलवे ट्रैक...

Etawah News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में नेशनल हाईवे 2 (National Highway 2) पर एक भीषण सड़क हादसा (road accident) हो गया है। जहां पर 2 बाइक सवार युवक रेलिंग (handrail) से टकराकर रेलवे ट्रैक (railway track) पर जा गिरे। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आस पास के लोग वहां इकट्ठे होने लगे। वहीं, हादसे की जानकारी पुलिस (Police) को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

बता दें कि यह पूरी घटना इटावा शहर के थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र की है। जहां पर दो युवक जो पेशे से बाउंसर गुरुग्राम से कानपुर देहात अपने घर आ रहे थे। तभी शहर के महेरा फाटक रेलवे लाइन के ऊपर नेशनल हाईवे के पुल पर लगी ग्रिल से बाइक टकरा गई। यह टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों बाइक सवार उछल कर सड़क से नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे, मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। मरने वाले दोनों युवक बाउंसर मॉल में नौकरी करते थे।

PunjabKesari

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
इस हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः Ghaziabad News: 17 लाख रुपये का बिल पास करने के लिए JE ने ली थी 1 लाख की रिश्वत! एंटी करप्शन यूनिट ने रंगे हाथों दबोचा

पुलिस ने की मृतकों की पहचान
इस मामले में कार्रवाई कर रहे पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया, “नेशनल हाईवे पर दो युवक बाइक से जा रहे थे। महेरा फाटक रेलवे लाइन ब्रिज के ऊपर बाइक से टकराकर रेलवे ट्रैक पर गिर गए, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान हो गई है, जिसमें एक युवक का नाम आकाश है जो गांव पतारी थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात के निवासी हैं। गुरुग्राम के बाबा मॉल में यह लोग बाउंसर का काम करते हैं। गुरुग्राम से ही वह अपने गांव जा रहे थे। दूसरा मृतक का नाम अमित है वह भी इसी गांव का निवासी हैं।

PunjabKesari

परिजनों में मचा कोहराम
इस हादसे में मरने वाले युवकों की पहचान करने के बाद पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दी। हादसे की सूचना मिलते ही दोनों मृतक युवकों के परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है और उनके घर में मातम छाया हुआ है। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!