PF भुगतान की गारंटी मिलने पर बिजली कर्मचारियों ने योगी सरकार के प्रति जताया आभार

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Nov, 2019 02:14 PM

electricity employees express their gratitude to yogi government

भविष्यनिधि के भुगतान की गारंटी मिलने से गदगद बिजली कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुये राजस्व में बढोत्तरी और उपभोक्ताओं सेवाओं में सुधार का वादा किया है...

लखनऊः भविष्यनिधि के भुगतान की गारंटी मिलने से गदगद बिजली कर्मचारियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुये राजस्व में बढोत्तरी और उपभोक्ताओं सेवाओं में सुधार का वादा किया है।

उप्र पावर आफिसर्स एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में नौ सदस्यीय प्रतिनिधि मण्डल ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया और उनके लगातार सकारात्मक रुख के लिए उनका धन्यबाद ज्ञापित किया।

उन्होंने कहा कि डीएचएफएल में जीपीएफ/ सीपीएफ की फंसी 2268 करोड़ रूपये की गारंटी लेने के लिये बिजली कर्मचारी प्रदेश सरकार के शुक्रगुजार है। लम्बी लड़ाई के बाद कार्मिको के हितों में जिस प्रकार मुख्यमंत्री और ऊर्जामंत्री ने सकरात्मक पहल कर विकल्प तलाशा वह सराहनीय है। सभी कार्मिक सरकार को आश्वस्त करते हैं कि वह पूरी लगन से बिजली निगमों को मजबूत करेंगे।

एसोसिएशन के सदस्यो से मुलाकात के बाद श्रीकान्त शर्मा ने कहा अब सभी कार्मिको को पूरी लगन व निष्ठा से उपभोक्ता सेवा में सुधार व 31 दिसम्बर 2020 तक विद्युत लाइन हानियों को 15 प्रतिशत तक लाने के लिए जुटना है और साथ ही राजस्व वसूली में बेहतर प्रयास कर कार्पोरेशन की वित्तीय स्थिति को मजबूत बनाना ही एक मात्र लक्ष्य होना चाहिए।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!