Edited By Ramkesh,Updated: 29 Aug, 2021 01:00 PM

भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में तेजी से जुटा है। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार मतदान केन्द्र को बढ़ाने का फैसला है। इससे ईवीएम मशीन की ज्यादा जरूरत पड़ेगी। इसे देखते हुए निवार्चन आयोग ने...
लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारी में तेजी से जुटा है। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार मतदान केन्द्र को बढ़ाने का फैसला किया है। इससे ईवीएम मशीन की ज्यादा जरूरत पड़ेगी। इसे देखते हुए निवार्चन आयोग ने महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली व छत्तीसगढ़ से दो लाख ईवीएम उत्तर प्रदेश चुनाव आरोया को सौंप दिया है। चुनाव को समय से कराने और कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए यह कदम निर्वाचन आयोग ने उठाया है।
बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने 1500 मतदाताओं पर एक पोलिंग बूथ बनाता था लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण के कारण 1200 मतदाताओं पर एक पोलिंग बूथ बनाने का फैसला किया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग 2.93 लाख ईवीएम की थी। भारत निर्वाचन आयोग ने इसमें से दो लाख ईवीएम भारत निर्वाचन आयोग ने आवंटित कर दी। शेष अगले महीने भी आवंटित कर देगी।