Edited By Anil Kapoor,Updated: 22 Sep, 2025 11:32 AM

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सिकंदरा थाना क्षेत्र के कारगिल चौराहे पर एक सरकारी शिक्षक की शर्मनाक हरकत सामने आई है। जहां शराब के नशे में धुत होकर उसने एक युवती का हाथ पकड़ लिया और धमकी देते हुए 5 हजार रुपए में साथ चलने को कहा। जब युवती...
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में सिकंदरा थाना क्षेत्र के कारगिल चौराहे पर एक सरकारी शिक्षक की शर्मनाक हरकत सामने आई है। जहां शराब के नशे में धुत होकर उसने एक युवती का हाथ पकड़ लिया और धमकी देते हुए 5 हजार रुपए में साथ चलने को कहा। जब युवती ने विरोध किया तो उसे कार में खींचकर बैठाने की कोशिश की। यहां तक कि उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल भी निकालकर धमकाना शुरू कर दिया। आसपास के लोग यह नजारा देखकर दहशत में आ गए, लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाते हुए शिक्षक से लड़ाई कर दी। आरोपी शिक्षक अपनी कार लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना शनिवार रात लगभग 9:30 बजे की है। पीड़िता थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की रहने वाली है। वह अपने दोस्तों के साथ कारगिल चौराहे के पास एक रेस्टोरेंट में डिनर करने आई थी। डिनर के बाद अपनी स्कूटी पर रखी पानी की बोतल लेने गई थी, तभी आरोपी और उसका साथी गाड़ी में बैठे हुए उसे आवाज देने लगे। दोनों ने उसे कहा कि 5 हजार में चलेगी। युवती ने अनसुना किया और आगे बढ़ गई। पर जब उसने पीछे मुड़कर देखा तो आरोपी ने उसे धमकाते हुए पकड़ लिया और कार में बैठाने की कोशिश करने लगा। युवती ने विरोध किया और उससे भिड़ गई।
युवती के विरोध से भड़का शिक्षक
शराब के नशे में धुत आरोपी शिक्षक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल भी निकाली और युवती को धमकाना शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने मदद के लिए आवाज लगाई और एक राहगीर ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की। लेकिन शिक्षक ने उसे भी धमकी दी। तब लोगों ने कार की चाबी निकाल ली और आरोपी को रोक दिया। युवती ने इसका वीडियो भी बनाया। यह देख आरोपी ने गाड़ी की चाबी छीनकर भागने की कोशिश की। आरोप है कि आरोपी के साथी ने भी कार से युवती पर चोट करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने उस घटना का भी वीडियो बना लिया।
पुलिस ने आरोपी शिक्षक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर आरोपी शिक्षक की तलाश शुरू की। गाड़ी का नंबर मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम श्यामवीर सिंह है, जो मथुरा के बलदेव इलाके का रहने वाला है। वह सिकंदरा क्षेत्र के राधाकुंज इलाके में सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है। पुलिस ने उसकी लाइसेंसशुदा पिस्टल और कार जब्त कर ली है। आरोपी के लाइसेंस निरस्त करने के लिए भी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आरोपी के साथी की भी तलाश की जा रही है। पीड़िता के बयान भी कोर्ट में दर्ज कराए जाएंगे।
पुलिस का बयान
डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है और जल्द ही आरोपी के साथी को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।