घरेलू सिलेंडर से लगी आग, एक ही परिवार के 10 लोग झुलसे, 3 की हालत नाजुक

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Nov, 2020 12:38 PM

domestic cylinder fire 10 people of same family scorched

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के शाहनगर गांव में उस वक्त अफऱातफऱी मच गई जब एक घरेलू सिलेंडर लीक होने के कारण घर में धमाका हो गया।

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र के शाहनगर गांव में उस वक्त अफऱातफऱी मच गई जब एक घरेलू सिलेंडर लीक होने के कारण घर में धमाका हो गया। धमाका इतना ज़बरदस्त था कि पलभर में मकान ज़मीदोज़ हो गया। हादसे में घर के मुखिया समेत परिवार के 10 लोग झुलस गए। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें हायर मेडिकल सेंटर रेफर कराया गया है। डीएम रविन्द्र कुमार ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और सीएमसो को घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार दिलाने के निर्देश दिए।
PunjabKesari
बता दें कि हादसे का शिकार हुए परिवार का मुखिया अहमद कुरैशी गांव में ही मेहनत मजदूरी करता है। बताया जा रहा है कि अहमद के घरेलू सिलेंडर में लीकेज हो गया था, जैसे ही अहमद की पत्नी ने खाना बनाने के लिए आग जलाई तो आग घर में फैल गई, जब तक आग पर काबू किया जाता  इससे पहले सिलेंडर में धमाका हो गया। हालांकि देर तक चले राहत कार्य के बाद सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है, मगर इस हादसे के शिकार हुए तीन लोगों की हालत अभी भी चिंता जनक बनी हुई है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!