'अपने गिरेबान में झांकें राहुल गांधी,' नरेंद्र सरेंडर बयान पर योगी के मंत्री धर्मवीर प्रजापति का पलटवार, सपा को बताया अराजकता की जननी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Jun, 2025 03:25 AM

dharmveer prajapati targeted rahul on narendra surrender statement

उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने महोबा पहुंचे। यहां जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता व विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पमालाओं...

Mahoba News, (अमित श्रोतीय): उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने महोबा पहुंचे। यहां जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता व विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पमालाओं और बुके भेंट कर भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की योजनाओं का बखान किया तो वहीं राहुल गांधी ने नरेंद्र सरेंडर वाले बयान पर आपत्ति जताई और 2027 में फिर सरकार बनाने का दावा किया है।

इस दौरान राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति ने पत्रकारों से भी वार्ता की और कहा कि योगी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश की जनता को व्यापक लाभ मिल रहा है। बिजली, पानी, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार हुआ है। उन्होंने सपा पर सीधा हमला बोला और कहा कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश अराजकता का गढ़ बन गया था, सपा सरकार में हर माह जातीय दंगे होते थे और अपराधियों को संरक्षण मिलता था और उन्हें नेता बना दिया जाता था।

प्रजापति समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए मंत्री ने सामूहिक शादियों को पुण्य कार्य बताया। उन्होंने कहा कि सरकार और समाज मिलकर गरीबों के हित में कार्य कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान मंत्री ने राहुल गांधी के 'नरेंद्र, सरेंडर' बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि तीनों सेनाएं जल, थल और नभ में आतंकियों पर कार्रवाई कर रही हैं, ऐसे में राजनीतिक मतभेदों से ऊपर उठकर देश के प्रति गर्व करना चाहिए। राहुल गांधी को पहले अपनी गिरेबान में झांकना चाहिए।  उन्होंने भरोसा जताया कि 2027 में भाजपा एक बार फिर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और स्वदेशी हथियारों के निर्माण पर विशेष बल दिया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!