डिप्टी CM केशव मौर्य बोले- किसान आंदोलन की वापसी को हार जीत के चश्मे से न देखा जाए

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Dec, 2021 05:31 PM

deputy cm keshav maurya said  the return of the farmers

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले एक साल से चल रहे किसान आंदोलन की समाप्ति को किसी की हार या जीत के नजरिये न देखने की अपील की है। मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि किसानों ने आंदोलन...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले एक साल से चल रहे किसान आंदोलन की समाप्ति को किसी की हार या जीत के नजरिये न देखने की अपील की है। मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि किसानों ने आंदोलन वापस लेकर स्वागतयोग्य पहल की है। उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए शुरु से ही संवेदनशील रही है।

तीन कृषि कानूनों की वापसी को विपक्षी दलों की ओर से सरकार की हार बताए जाने के सवाल पर मौर्य ने कहा कि कृषि कानून या किसान आंदोलन की वापसी को हार जीत के नजरिये से देखने वाले ही वस्तुत: इस विषय पर राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि इतने संवेदनशील विषय पर राजनीति करना उचित नहीं है।

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने कृषि कानूनों की वापसी को किसानों की जीत और सरकार की हार बताते हुए कहा था कि सरकार को किसानों के द्दढ़निश्चय के आगे झुकने के लिए विवश होना पड़ा। इसके परिणामस्वरूप ही कृषि कानूनों की वापसी हुई है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!