'ना बोल सकती, ना सुन सकती… फिर भी नहीं बच सकी!' रामपुर रे*प केस पर राहुल-प्रियंका का योगी सरकार पर तीखा हमला

Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Apr, 2025 07:03 AM

dalits and women are unsafe in up criminals are fearless rahul

Lucknow News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक मूक-बधिर दलित बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म की घटना को लेकर गुरुवार को आरोप लगाया कि राज्य में दलित और महिलाएं असुरक्षित हैं तथा अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।...

Lucknow News: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में एक मूक-बधिर दलित बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म की घटना को लेकर गुरुवार को आरोप लगाया कि राज्य में दलित और महिलाएं असुरक्षित हैं तथा अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। काग्रेस सांसद ने यह भी कहा कि इस घटना में जल्द से जल्द न्याय होना चाहिए।

जानिए, क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर में मूक-बधिर दलित बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 वर्षीय पीड़ित बच्ची का मेरठ मेडिकल कॉलेज में उपचार किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, बच्ची मंगलवार शाम अपने घर के बाहर से लापता हो गई थी और बुधवार सुबह एक स्थानीय किसान ने बच्ची को खेत में बेहोशी की हालत में पाया।

'दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी और क्रूरता बेहद शर्मनाक और झकझोरने वाली'
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि उत्तर प्रदेश के रामपुर में 11 वर्षीय दलित बेटी के साथ हुई दरिंदगी और क्रूरता बेहद शर्मनाक और झकझोरने वाली है। उत्तर प्रदेश में लगातार ऐसे अपराध साफ तौर पर साबित करते हैं कि भाजपा सरकार में दलित और विशेष रूप से बेटियां पूरी तरह असुरक्षित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह भाजपा की दलित और महिला विरोधी मानसिकता का ही नतीजा है कि अपराधी कानून व्यवस्था से बेखौफ हैं और पीड़ित लाचार हैं। राहुल ने सवाल किया कि आखिर कब तक उत्तर प्रदेश की बेटियां ऐसी दरिंदगी का शिकार होती रहेंगी? उन्होंने कहा कि प्रशासन से सीधी-सीधी मांग है, अपराधी पर कठोर कार्रवाई करे और, पीड़िता और उसके परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए।

ऐसे घिनौने अपराध पूरी मानवता को शर्मसार करते: प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस घटना को लेकर आरोप लगाया कि भाजपा को सरकार में महिलाओं के खिलाफ बर्बरता और अत्याचार की सारी हदें पार हो चुकी हैं। उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि रामपुर में दलित समाज की एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गईं। बच्ची मानसिक रूप से कमजोर है, ना बोल सकती है, ना सुन सकती है। उसके पूरे शरीर को क्षत-विक्षत कर दिया गया। ऐसे घिनौने अपराध पूरी मानवता को शर्मसार करते हैं।  कांग्रेस नेता ने कहा कि इसी तरह, कासगंज में एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार करने वाले 8 लोग गिरफ्तार किए गए।  खबरों के अनुसार, इनमें भाजपा का एक नेता भी शामिल है। प्रियंका ने सवाल किया कि आखिर यह सिलसिला कब खत्म होगा?

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!