तमंचा दिखाकर दलित युवक को दबंगों ने जमकर पीटा, कांग्रेस बोली - क्या यही है योगी जी की कानून-व्यवस्था?

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Dec, 2025 04:05 PM

dalit youth was brutally beaten up by goons in a closed room at gunpoint congre

उत्तर प्रदेश झांसी जिले में मनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर मोहल्ले में दलित युवक की सामूहिक पिटाई का मामला सामने आया है। बंद कमरे में दबंगों द्वारा की गई बर्बर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित हर्ष वाल्मीकि, जो प्राइवेट नौकरी...

झांसी: उत्तर प्रदेश झांसी जिले में मनगर थाना क्षेत्र के बल्लमपुर मोहल्ले में दलित युवक की सामूहिक पिटाई का मामला सामने आया है। बंद कमरे में दबंगों द्वारा की गई बर्बर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीड़ित हर्ष वाल्मीकि, जो प्राइवेट नौकरी करता है, आरोपियों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगता रहा, लेकिन दबंग लगातार उसे लात-घूसों, डंडे और चप्पल से पीटते रहे। इस घटना को लेकर कांग्रेस ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। पार्टी ने अपने अधिकारिक एक्स पर पोस्ट कर सवाल उठाए हैं।  पार्टी ने कहा कि क्या यही है योगी जी की कानून-व्यवस्था? 

आगे कहा कि सरेआम दलित युवक पर तमंचा सटाया जा रहा है, नंगा होने को मजबूर किया जा रहा है और अपराधी खुद वीडियो बना रहे हैं। अपराधियों में कानून का डर जीरो है! सरकार सिर्फ कागज़ों पर सख्ती दिखाती है, ज़मीन पर दलित असुरक्षित हैं। दलितों को सिर्फ़ वोट बैंक समझा जाता है, इंसान नहीं। इस तरह की घटनाएँ बताती हैं कि सरकार का ध्यान बड़े विज्ञापनों पर है, लेकिन समाज के सबसे कमज़ोर वर्ग को सुरक्षा देने पर नहीं। दोषियों को जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में सज़ा मिलनी चाहिए, केवल गिरफ्तारी काफी नहीं है।

बताया जारहा है कि घटना 22 नवंबर की है। हर्ष राजगढ़ स्थित गोस्वामी रेस्टोरेंट के पास खड़ा था, तभी निशांत सक्सेना, सुकृत और कनिष्क वहां पहुंचे और सिगरेट पीने के बहाने उसे स्कूटी पर बैठाकर निशांत के घर ले गए। वहां पहुंचते ही आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। वायरल वीडियो में एक आरोपी तमंचा लहराते हुए हर्ष पर नंगा होने का दबाव बनाता भी दिखाई दे रहा है।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई। सीओ सदर रामवीर सिंह के अनुसार, पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्रेमनगर थाने में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुकृत, आनंद नायक और कनिष्क को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी निशांत सक्सेना फरार है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें दबिश दे रही हैं।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!