UP में 'The Kerala Story' पार्ट-2 : धर्म परिवर्तन, ब्रेनवॉश और फिर जिहादी, दलित नाबालिग लड़की संग घिनौना खेल, आतंकी मॉड्यूल का बड़ा खुलासा

Edited By Purnima Singh,Updated: 02 Jul, 2025 01:09 PM

dalit girl forced to convert to islam conspiracy to make her a terrorist

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र की एक किशोरी को केरल ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने के बाद जेहाद के लिये तैयार किया जा रहा था। किशोरी किसी तरह से जब वहां से भाग निकली तब मामला संज्ञान में आया .....

प्रयागराज (सयैद रजा) : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के फूलपुर क्षेत्र की एक किशोरी को केरल ले जाकर धर्म परिवर्तन कराने के बाद जेहाद के लिये तैयार किया जा रहा था। किशोरी किसी तरह से जब वहां से भाग निकली तब मामला संज्ञान में आया। मामले के संज्ञान में आते ही क्षेत्रवासियों को द केरला स्टोरी फिल्म की पटकथा की याद आ गई। बहरहाल किशोरी की मां द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे के अधार पर गांव के एक युवक व युवती को गिरफ्तार कर लिया गया है।

फूलपुर कोतवाली अन्तर्गत लिलहट गांव निवासी मो.इस्माइल जो कैटरिंग में सहायक या अन्य दैनिक मजदूरी करता है। उसके पांच पुत्रियां व एक पुत्र है। तीन पुत्रियों का विवाह हो चुका है जबकि दो पुत्रियों व पुत्र अविवाहित हैं। चौथे नंबर की पुत्री कहकशा बानों उर्फ दरक्शा का अपने घर से ही कुछ दूरी के एक दलित परिवार से अच्छे संबंध है। उक्त परिवार में विधवा मां समेत तीन पुत्रियां हैं। जिनमें से बड़ी पंद्रह वर्षीया पुत्री से विशेष मेलजोल हैं। 

आरोप है कि मई माह में आठ मई को उक्त किशोरी को प्रलोभन देकर पहले दिल्ली फिर केरल ले जाया गया। प्रयागराज पहुंचाने में उक्त गांव के मो.कैफ की भूमिका भी थी। केरल के त्रिशूर में किशोरी का धर्म परिवर्तन कराकर जेहादी बनाया जा रहा था। किसी तरह किशोरी वहां से भागने में सफल हो गई और त्रिशूर स्टेशन पहुंच गई और स्थानीय पुलिस से आपबीती बताई। तब मामला प्रकाश में आया। कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त किशोरी को केरल से लाया गया और विधवा मां की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए कहकशा बानों, दरकशा और मो.कैफ को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाई की गई। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!