CSJMU के छात्रों ने बनाई महत्वपूर्ण डिवाइस, एल्कोहल का सेवन किया तो आगे नहीं बढ़ेगी आपकी बाइक

Edited By Ajay kumar,Updated: 06 Mar, 2020 06:09 PM

csjmu students use important device alcohol then your bike will not go ahead

भविष्य को देखते हुए छात्रों ने ऐसी डिवाइस का निर्माण किया है जिससे आपकी बाइक तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक वह आपकी सांस का परीक्षण नहीं कर लेगी। अगर आपने 0.08 मिली से ऊपर एल्कोहल का सेवन...

कानपुर: भविष्य को देखते हुए छात्रों ने ऐसी डिवाइस का निर्माण किया है जिससे आपकी बाइक तब तक आगे नहीं बढ़ेगी जब तक वह आपकी सांस का परीक्षण नहीं कर लेगी। अगर आपने 0.08 मिली से ऊपर एल्कोहल का सेवन किया होगा तो बाइक चलने से मना कर देगी।
PunjabKesari
डिवाइस का डेमो देने पर छात्रों को मिला प्रथम पुरस्कार
बता दें कि छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) के उद्यमिता व ऊष्मायन सेल के संयुक्त तत्वावधान में हुए स्मार्ट इंडिया हैकॉथान-2020 में विद्यार्थियों ने इस डिवाइस का डेमो देकर प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया है। ड्रिंक ड्राइव फस्र्ट सेफ्टी डिवाइस में एक सेंसर लगाया गया है, जो दो मीटर दूरी से भी एल्कोहल लिए जाने का पता लगा सकता है।

दिव्यांगों के लिए दस्ताना बनाने वाली टीम को दूसरा पुरस्कार  
वहीं स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में नौ टीमों ने भाग लिया। जिसमें शामिल 54 छात्र-छात्राओं ने अपना आइडिया दिया। इस टीम में जितेंद्र दुबे, खुर्शीद हसन खान, उदित मिश्रा, अभय सिंह व उपासना संतोषी शामिल रहे। दूसरा स्थान दिव्यांगों के लिए दस्ताना बनाने वाली टीम को मिला। उन्होंने एक ऐसा दस्ताना बनाकर उसका डेमो दिया, जिससे दिव्यांग दूर बैठे अपनों को भूख लगने व दवा देने के संकेत दे सकते हैं। इस टीम में राहुल तिवारी, राहुल विश्वकर्मा, देवांशु दुबे, रामगोपाल दुबे, प्रतिभा यादव व प्राची शर्मा शामिल रहे।

यूरिन से यूरिया तैयार करने वाली टीम को तीसरा पुरस्कार
तीसरा स्थान यूरिन से यूरिया तैयार करने का आइडिया देने वाले छात्र-छात्राओं को मिला। इस टीम में विकास चौरसिया, विकास पांडेय, प्रमोद यादव, शिता यादव, इमाम अहमद व आदिश्री यादव मौजूद रहे। विजेताओं को सीएसजेएमयू कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. विनय पाठक व हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए। निर्णायक मंडल में एआइसीटीई के क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. मनोज तिवारी व कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राशि अग्रवाल समेत अन्य शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!