Edited By Mamta Yadav,Updated: 13 Sep, 2022 06:20 PM

उत्तर प्रदेश के रायबरेली के गुरुबख्शगंज इलाके में अनुसूचित जाति की एक टीचर ने स्कूल प्रबन्धक पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि प्रबन्धक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के गुरुबख्शगंज इलाके में अनुसूचित जाति की एक टीचर ने स्कूल प्रबन्धक पर उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि प्रबन्धक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
दरअसल थाने के एक गांव की रहने वाली दलित शिक्षिका ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह थाना क्षेत्र के ही एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ाती है। पीड़िता का ने बताया कि 9 सितम्बर की दोपहर बाद स्कूल मैनेजर अमित चौधरी ने उसके काम की प्रगति जानने के लिए चपरासी के भेजकर उसे अपने ऑफिस में बुलवाया। इसके वह बाद उसके साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया तो उसे धमकाते हुए ऑफिस के दरवाजे बंद कर लिए। इसके बाद उसके साथ बलात्कार किया और किसी से कुछ बताने पर जान मारने की धमकी भी दी। पीड़िता का आरोप है कि दुराचार के बाद उसे चक्कर आने लगे थे।
कॉल कर पूछा स्कूल नहीं आओगी क्या?
पीड़िता ने बताया कि वह डर कर अपने घर न जाकर अपनी बुआ के घर चली गई। किसी से कुछ बताने की हिम्मत नहीं हुई। जब पीड़िता के भाई को बहन के घर न पहुंचने की जानकारी हुई तो उसने फोन करके संपर्क किया। पीड़िता ने भाई को दबी जबान सारी घटना बता दी। भाई ने प्रबंधक अमित चौधरी को फोन करने की कोशिश की। लेकिन उसने फोन नहीं उठाया नही किया। दूसरे दिन शनिवार को स्कूल से पीड़िता के फोन पर कॉल आई और पूछा गया कि स्कूल नहीं आओगी क्या?
शिक्षिका ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी से भी की है। पुलिस के अनुसार मामले की तफ्तीश चल रही है। स्कूल के अन्य कर्मचारियों के भी इस बारे में बयान लिये जा रहे हैं। इसके बाद जुटाये गये साक्ष्यों के मुताबिक विधिक कार्रवाई की जाएगी।