बिकरू कांड की आरोपी खुशी दुबे की रिहाई न होने पर कोर्ट सख्त, मामले में लापरवाही पर 2 थानेदार और बैंक मैनेजर तलब

Edited By Harman Kaur,Updated: 17 Jan, 2023 11:32 AM

court tough on non release of bikru scandal accused khushi dubey

कानपुर के चर्चित बिकरू कांड (Bikeru case) एनकाउंटर में ढेर अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे (Khushi Dubey) की रिहाई में बाधा बन रहे बैंक मैनेजर और 2 थानेदारों को कोर्ट ने तलब किया है...

Kanpur News: कानपुर के चर्चित बिकरू कांड (Bikeru case) एनकाउंटर में ढेर अमर दुबे की पत्नी खुशी दुबे (Khushi Dubey) की रिहाई में बाधा बन रहे बैंक मैनेजर और 2 थानेदारों को कोर्ट ने तलब किया है। दरअसल इनकी रिपोर्ट नहीं लगने से सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से जमानत मिलने के बाद भी खुशी दुबे 13 दिन से जेल में बंद है। इसी को लेकर खुशी के वकील ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर अब कोर्ट ने सख्त कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट नहीं भेजने वालों को तलब कर लिया है।

19 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
बता दें कि 4 जनवरी को खुशी दुबे को जमानत मिल गई थी लेकिन इसके बाद भी वह जेल से रिहा नहीं हुई। दरअसल जमानत प्रपत्र को रजिस्टर्ड डाक से पनकी व नौबस्ता थाने में भेजा गया था, लेकिन एक सप्ताह से अधिक का समय बीतने के बाद भी रिपोर्ट न भेजने पर अब कोर्ट ने नौबस्ता व पनकी थाना प्रभारी को तलब किया है। इसके साथ ही एफडी प्रपत्र की सत्यापन रिपोर्ट न भेजने पर बैंक मैनेजर को भी तलब कर लिया है। वहीं, अब इस मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी।

ये भी पढ़े...Road Accident: दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में पिता-पुत्र सहित 3 की दर्दनाक मौत, एक की हालत गंभीर

जानिए क्या है पूरा मामला?
बता दें कि दो जुलाई 2022 की रात को कानपुर में विकास दुबे और उसके गैंग के साथ मुठभेड़ में आठ पुलिसकर्मियों की मृत्यु हो गई। इसमें एक पुलिस उपाधीक्षक भी शामिल थे। इस मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने चार जुलाई को चौबेपुर थाने के प्रभारी को निलंबित कर दिया। इसी दिन अधिकारियों की टीम ने गांव में पहुंचकर गैंगस्टर के घर को ढहाना शुरू कर दिया। पुलिस ने दुबे के साथी दया शंकर अग्निहोत्री को कल्याणपुर(कानपुर) से गिरफ्तार कर लिया। अग्निहोत्री को मुठभेड़ के बाद पांच जुलाई को तड़के गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने अग्निहोत्री के पैर में गोली मारी थी। उस पर 25 हजार रुपए का इनाम था।

मुठभेड़ में विकास दुबे के दो गुर्गों पुलिस ने किया था ढेर
 नौ जुलाई को उत्तर प्रदेश में अलग-अलग मुठभेड़ों में विकास दुबे के दो गुर्गों को ढेर कर दिया गया। ये दोनों कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के मारे जाने के मामले में वांछित थे। कार्तिकेय उर्फ प्रभात कानपुर में उस वक्त मारा गया, जब वह पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था। वहीं विकास दुबे के गैंग का एक और सदस्य प्रवीण उर्फ बौवा दुबे इटावा में मुठभेड़ में मारा गया।

विकास दुबे घटना का था मास्टरमाइंड
कानपुर में बरर क्षेत्र में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मुख्य आरोपी विकास दुबे को मार गिराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उज्जैन से कानपुर ला रही पुलिस का वाहन बरर क्षेत्र के अंतर्गत कानपुर भौती मार्ग में पलट गया। हादसे के बाद भाग रहे विकास की पुलिस की गोली लगने से मृत्यु हो गई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!