BJP पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, कहा- 'सरकार की नीतियों के कारण देश आर्थिक संकट में फंसा'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 31 Mar, 2025 09:46 AM

country is trapped in economic crisis due to the policies of the bjp government

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर देश को आर्थिक संकट में फंसाने का आरोप लगाया। यहां होटल तॉज में तपस्या फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित छोटे कारोबारियों एवं...

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर देश को आर्थिक संकट में फंसाने का आरोप लगाया। यहां होटल तॉज में तपस्या फाउण्डेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित छोटे कारोबारियों एवं उद्यमियों के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की गलत नीतियों से बैंकिंग सेक्टर बैठ गया है। बैंकों को आपस में विलय करना पड़ा। ईज आफ डूईंग बिजनेस इफेक्टिव लेस है। इनका ईज ऑफ डूइंग बिजनेस इनसल्ट, क्राइम, करप्शन और कमीशन का शिकार हो गया है। पूरा कारोबार जीएसटी और टीडीएस में उलझा हुआ है। मेक इन इंडिया दिखाई नहीं देता है। मैन्युफैक्चरिंग में चीन हावी है। सरकार ने पूरा बाजार दूसरों के हाथों में दे दिया है।

'भाजपा ने कारोबार के लिए सिर्फ गिनती के कारोबारियों को अवसर दिया'
अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने कारोबार के लिए सिर्फ गिनती के कारोबारियों को अवसर दिया है। बाकियों के सामने समस्यायें खड़ी कर दी गई है। देश में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है। सरकार तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होने का दावा कर रही है। भाजपा की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था में 80 करोड़ लोग सरकारी राशन पर जीने को मजबूर है। सरकार बताएं की इनकी प्रतिव्यक्ति आय क्या है। सपा प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार की आर्थिक नीतियां पूरी तरह फेल है। देश में इतनी बेरोजगारी पहले कभी नहीं थी। नौजवानों के पास नौकरी, रोजगार नहीं है। कारोबार और व्यापार में महिलाओं को अवसर नहीं दिया जा रहा है। एमएसएमई सेक्टर और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। एमएसएमई सेक्टर के पेमेंट में देरी हो रही है।

'समाजवादी सरकारों ने हमेशा कारोबार को सरल और आसान करने के लिए फैसले लिए'
समाजवादी सरकारों ने हमेशा कारोबार को सरल और आसान करने के लिए फैसले लिए। नेताजी ने मुख्यमंत्री रहते हुए चुंगी और 3/7 को खत्म किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार में हम कारोबारियों और उद्योगपतियों के कारोबार को आसान और सरल बनाने का काम करेंगे। महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा मिलेगी। उन्हें कारोबार करने का अवसर दिया जायेगा। यादव ने कहा कि भाजपा सरकार के आंकड़े झूठे है। विकास कार्य ठप्प है। सरकार जनता को गुमराह करने के लिए झूठे और भ्रामक आंकड़े देती है। समाजवादी सरकार में हमने विश्वस्तरीय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाने का काम किया। एक्सप्रेस-वे के किनारे मंडियां बनाई गयी जिससे किसानों को लाभ मिले। एक्सप्रेस-वे पर सेना के लड़ाकू विमान उतारने के लिए हवाई पट्टी बनायी गयी। समाजवादी सरकार ने देश में पहली बार आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फाइटर प्लेन और माल वाहक विमानों को उतारने का काम किया था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण का कार्य शुरू कराया था।

'भाजपा सरकार में बने बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे में हुआ भारी भ्रष्टाचार'
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख ने कहा कि भाजपा सरकार झूठी है। भाजपा झूठ का एक्सप्रेस-वे है। उत्तर प्रदेश में 17 एक्सप्रेस-वे कहां है? भाजपा सरकार में बने बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे में भारी भ्रष्टाचार हुआ। प्रधानमंत्री जी के उद्घाटन करने के बाद ही एक्सप्रेस-वे धंस गया। इस सरकार ने 40 लाख करोड़ के निवेश का झूठा दावा किया जा रहा है लेकिन जमीन पर कोई निवेश दिखाई नहीं दे रहा है। भाजपा सरकार ने कहा था कि प्रदेश में मिसाइल और टैंक बनाने का कारखाना लगाया जाएगा लेकिन अभी तक 8 साल में सुतली बम भी नहीं बना। इस सरकार के पूरे कार्यकाल में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं बढ़ाया। कोई नया बिजली कारखाना नहीं लगाया। प्रदेश में विद्युत उत्पादन आज भी उतना ही है जितना समाजवादी सरकार में था। भाजपा सरकार ने बिजली व्यवस्था बर्बाद कर दी। अब निजी हाथों में बेचने की तैयारी कर रही है।

'समाजवादी पार्टी का पीडीए पॉजिटिव विचार है, भाजपा का एनडीए निगेटिव है'
यादव ने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से देश को बचाने की अपील करते हुए कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताइये। समाजवादी पार्टी का पीडीए पॉजिटिव विचार है। भाजपा का एनडीए निगेटिव है। समाजवादी पार्टी ने अपनी सरकार में उत्तर प्रदेश का चौतरफा विकास किया। लखनऊ में आईटी सिटी बनाया गया। अन्तररष्ट्रीय स्टेडियम, पार्क, मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल बनाए गए। विश्वविद्यालय बनाए गए। जिलों और तहसीलों को फोरलेन सड़कों से जोड़ा गया। किसानों की सुविधा के लिए मंडियों का निर्माण कराया गया। नदियों की सफाई का अभियान चलाया गया। लखनऊ में गोमती नदी पर विश्वस्तरीय रिवरफ्रंट बनाया गया। गोमती रिवरफ्रंट गुजरात के साबरमती रिवरफ्रंट से अच्छा बनाया गया। समाजवादी सरकार ने छात्र-छात्राओं को लाखों लैपटॉप वितरित कर उन्हें शिक्षा और तकनीक में आगे बढ़ाने का काम किया। समाजवादी पार्टी सबका विकास, उत्थान और खुशहाली के लिए काम करती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!