कोरोना वायरसः UP में दस्तक के बाद, भारत-नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट जारी

Edited By Ajay kumar,Updated: 03 Mar, 2020 06:30 PM

corona virus after knocking in up alert issued on indo nepal border

चीन में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे दी है। इसी से बचाव के मद्देनजर नेपाल के रास्ते आने वालों पर कड़ी निगरानी...

गोरखपुरः चीन में हाहाकार मचाने वाले कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश में भी दस्तक दे दी है। इसी से बचाव के मद्देनजर नेपाल के रास्ते आने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही हैं। इससे निपटने के लिए सरकार ने सीमा पर हेल्थ चौकियां बनाई है।

बता दें कि भारत की करीब 1400 किलोमीटर की  सीमा लगी हुई है। दोनों देशों के बीच सीमा खुली है। जहां से चीन, ताइवान और जापान से बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायी और पर्यटक भारत आते हैं। इन सभी देशों में यह वायरस फैल चुका है। अपने रिश्तों और व्यापार को लेकर प्रत्येक दिन यहां से लोगों की आवाजाही होती है। सीमा पार से भारत में प्रवेश करने वाले लोगों की कड़ी स्वास्थ स्क्रीनिंग की जा रही है। भारत-नेपाल सीमा पर ऐसे दर्जनों खुले स्थान हैं, जहां से लोगों का बेरोकटोक आवागमन होता है। इससे कोरोना वायरस का प्रकोप भारत तक पहुंच सकता है।

सीएमओ गोरखपुर श्रीकांत तिवारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग हाई अलर्ट पर है, जिले में वायरस निरोधक मास्क और टेमी फ्लू टेबलेट पर्याप्त है। अस्पताल स्टाफ का वैक्सीन कर रहे हैं। साथ ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज में वैकसीन भेजा गया गया है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!