Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 17 Aug, 2020 08:04 AM
उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित बॉलीवुड अभिनेता विकास श्रीवास्तव को इलाज के लिये लखनऊ भेजा गया है। सुलतानपुर जिले के
सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना संक्रमित बॉलीवुड अभिनेता विकास श्रीवास्तव को इलाज के लिये लखनऊ भेजा गया है। सुलतानपुर जिले के दरियापुर निवासी विकास पिछले मार्च से यहां अपने परिवार के साथ रह रहे हैं। अगस्त के प्रथम सप्ताह में अभिनेता कोरोना संक्रमित पाये गये थे जिसके बाद उन्हे होम आईसेलेट किया गया था।
बता दें कि पिछले दिनों परिजनों की सूचना पर उन्हे पहले अम्बेडकर नगर ट्रामा सेंटर और फिर सुल्तानपुर एल -1 में भर्ती करा दिया गया। विकास ने अस्पताल प्रशासन को चकमा देकर पहले नगर कोतवाली और फिर जिलाधिकारी कार्यालय में हंगामा किया था। जिलाधिकारी सी इंदुमती ने किसी तरह समझा बुझाकर उन्हे फिर से अस्पताल भेजा था। शनिवार रात अस्पताल में उन्होने फिर हंगामा किया जिसके बाद रविवार देर शाम उन्हे लखनऊ रेफर कर दिया गया हैं। सूत्र बताते है कि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नही लग रही हैं। ज्ञातव्य है कि विकास श्रीवास्तव ने वालीवुड में रहकर धूम-3, गंगाजल, डर्टी पिक्चर, गब्बर इस बैक जैसी फिल्मों में काम किया है।